पानी में इन 2 चीजों को डालकर जमाएं बर्फ और मलें चेहरे पर, योगा एक्सपर्ट ने कहा असर देखकर नहीं होगा यकीन  

Ice Cubes For Face: स्किन केयर में घर की अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. योगा एक्सपर्ट भी एक ऐसा ही बेहद आसान नुस्खा शेयर कर रही हैं जो चेहरे को ग्लोइंग और चमकदार बनाने में कारगर होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Glowing Skin Home Remedies: त्वचा को निखार देगा यह आसान सा नुस्खा.

Skin Care: सिर्फ महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स ही चेहरे को निखारते हैं यह ना कोई मानता है और ना ही इसमें सच्चाई ही है. सालों से हमारी दादी-नानी भी अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए घर की चीजों का इस्तेमाल किया करती थीं और उसके असर से आजतक उनकी त्वचा निखरी और बेदाग नजर आती है. वहीं, जरूरत से ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स भी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में रसोई की चीजों का अगर सही तरह से इस्तेमाल कर लिया जाए तो त्वचा का निखार देखते ही बनता है और त्वचा की सेहत अच्छी रहती है सो अलग. ऐसे ही एक कमाल के घरेलू नुस्खे का जिक्र कर रही हैं योगा एक्सपर्ट स्निग्धा भारद्वाज. स्निग्धा सर्टिफाइड योगा टीचर हैं और इंडियन एयर फॉर्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं. अपने एक वीडियो में स्निग्धा ने बताया है कि किस तरह पानी में रसोई का एक और इंग्रीडिएंट यानी चावल (Rice) को मिलाकर अगर आइस क्यूब्स (Ice Cubes) तैयार किए जाएं तो त्वचा बेदाग और निखरी हुई नजर आने लगती है. आइए जानते हैं कैसे बनते हैं ये ग्लोइंग स्किन वाले आइस क्यूब्स. 

कोलाजन सप्लीमेंट्स से भी ज्यादा Collagen होता है इन 5 चीजों में, सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया खुद 

ग्लोइंग स्किन के लिए चावल के पानी के आइस क्यूब्स | Rice Water Ice Cubes For Glowing Skin 

योगा एक्सपर्ट का कहना है कि सिर्फ 2 चीजों से बनने वाला बर्फ का टुकड़ा आपके चेहरे को महंगे से महंगे फेशियल से भी ज्यादा ग्लो दे सकता है. आपको करना यह है कि एक कटोरी चावल को 2 से 3 बार अच्छे से धो लें. अब चावल में 2 से 3 गुना पानी डालकर रातभर के लिए छोड़ देना है. 

अगले दिन इस पानी को छानकर चावल अलग कर लें. इस चावल के पानी (Rice Water) में एक विटामिन ई की कैप्सूल को निचोड़कर डाल लें. इसे अच्छी तरह से मिला लें और अब इस पानी से बर्फ जमाएं. सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले इस बर्फ के टुकड़े को चेहरे पर मलें. हफ्तेभर अगर इस बर्फ के टुकड़े को चेहरे पर मल लिया जाए तो स्किन इतनी निखर जाएगी कि खूबसूरती देखते ही बनेगी.

Advertisement
Advertisement
चावल का पानी चेहरे पर लगाने के फायदे (Rice Water Benefits For Face) 

चावल का पानी एंटी-एजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इस पानी को चेहरे पर लगाने से स्किन की दिक्कतें दूर होती हैं. इससे स्किन को प्राकृतिक निखार मिलता है, चेहरे से एक्सेस ग्लो हटता है और एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं सो अलग. दाग-धब्बे कम करने के लिए भी चावल का पानी चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

Advertisement
टोनर की तरह भी लगा सकते हैं चावल का पानी (Rice Water Toner)

चेहरे पर चावल के पानी को लगााने के कई तरीके हैं. इस पानी को चेहरे पर टोनर की तरह छिड़का जा सकता है. चावल का पानी चेहरे पर रूई से मला जाए तो त्वचा पर जमी गंदगी छूटती है और स्किन निखरती है सो अलग. 

Advertisement
चावल के पानी का फेस मास्क (Rice Water Face Mask)

चावल के पानी से फेस मास्क बनाना बेहद आसान है. इस फेस मास्क को बनाने के लिए चावल के पानी में नींबू का रस और एलोवेरा का गूदा मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर 20 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाने पर चेहरा निखर जाता है और चमकदार नजर आता है. इसे हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
BJP State President: JP Nadda के बाद कौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? देखें NDTV Inside Story
Topics mentioned in this article