Face wash की जगह चावल के पानी से धोएं चेहरा, स्किन से जुड़ी दिक्कतें होंगी छूमंतर

Skin care tips : यह पानी स्किन पर नैचुरल टोनर की तरह काम करता है. इससे त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों का निजात आसानी से मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चावल के पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आपकी स्किन में सूजन पैदा करता है.

How to clean face naturally : इन दिनों भारतीयों के बीच कोरियन स्किन केयर खूब ट्रेंड कर रहा है. उनका शीशे की तरह चमकता चेहरा लोगों को खूब भा रहा है. आपको बता दें कि कोरियन लोग अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल खूब करते हैं. ये लोग चेहरा साफ करने के लिए केमिकल फेश वॉश नहीं, बल्कि चावल का पानी अप्लाई करते हैं. यह पानी स्किन पर नैचुरल टोनर की तरह काम करता है. इससे स्किन से जुड़ी कई परेशानियों का निजात आसानी से मिल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं राइस वॉटर के यूज से आपको क्या फायदे होते हैं और इसे कैसे घर पर तैयार करें.

घर पर ऐसे तैयार करें नैचुरल बाथ पाउडर, आपकी स्किन रहेगी हेल्दी

कैसे बनाएं राइस वॉटर -  How to make rice water

  • 30 मिनट के लिए आप एक बाउल में 2 बड़े चम्मच चावल भिगो दीजिए. अब इस पानी से चावल अलग कर दीजिए और पानी को एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लीजिए. 

चावल पानी कैसे करें अप्लाई - How to apply rice water

  • अब आप इसे कॉटन पैड से पूरे फेस पर अप्लाई करिए. फिर हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करिए ताकि इसके पोषक तत्व त्वचा पर अच्छे से ऑब्जर्व हो जाए. आप इसे दिन में 2 से 3 बार अप्लाई कर सकते हैं. 

चावल के पानी से चेहरा धोने के फायदे - benefits of washing face with rice water

  1. चावल के पानी से चेहरा साफ करने से आपकी रंगत में सुधार होता है. इससे आपकी डेड स्किन सेल्स आसानी से बाहर निकल आते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन बी (B) और सी (C) त्वचा को फिर से जीवंत करते हैं. 
  2. चावल के पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन और त्वचा की जलन को दूर करते हैं. इसके नियमित उपयोग से आपकी स्किन की नैचुरल चमक बरकरार रहती है. 
  3. चावल का पानी आपकी स्किन पर नमी बनाए रखने का काम करता है. यह आपकी स्किन को मुलायम और लचीला बनाता है. यह त्वचा को नैचुरल तरीके से एक्सफोलिएट करते हैं.  
  4. यह आपकी स्किन पर एजिंग प्रभावों को भी कम करता है. यह झुर्रियों और उम्र से संबंधित समस्यों को भी रोकने का काम करता है. इसके अप्लीकेशन से त्वचा यंग और टाइट होती है, जिससे आपका चेहरा रिफ्रेश नजर आता है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan Breaking News: राजस्थान के सिरोही में बड़ा सड़क हादसा, 6 की मौत
Topics mentioned in this article