Skin Care: चेहरे को निखारने के लिए चावल को अलग-अलग तरह से स्किन केयर में शामिल किया जाता है. चावल के आटे (Rice Flour) से फेस पैक्स बनाए जाते हैं तो कभी चावल के पानी से फेस टोनर बनाया जाता है. आज जानिए चावल के पानी से आइस क्यूब्स बनाकर इस्तेमाल करना. त्वचा के लिए चावल के फायदे की बात करें तो चावल का पानी (Rice Water) सनबर्न ट्रीट करने में मदद करता है, इससे त्वचा में कसावट आती है, पफी आइज की दिक्कत दूर होती है, बड़े पोर्स छोटे होते हैं, चिपचिपाहट कम होती है और एक्ने के साथ ही ब्लैकहेड्स और डार्क सर्कल्स भी हल्के होने लगते हैं. जानिए किस तरह आप आइस क्यूब्स को चेहरे पर लगा सकते हैं.
बिना एक्सरसाइज किए भी घटाया जा सकता है वजन, बस करने होंगे ये 6 काम, पिघलने लगेगा फैट
चेहरे के लिए चावल के पानी से आइस क्यूब्स बनाना
चमकदार और साफ त्वचा के लिए चावल के पानी से आइस क्यूब्स बनाकर लगाए जा सकते हैं. आइस क्यूब्स (Ice Cubes) बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. सबसे पहले चावल का पानी तैयार करें. आप चावल को कुछ देर पानी में भिगोकर रखने के बाद इस पानी को छानकर बर्फ जमाने वाली ट्रे में डालकर जमा सकते हैं. आइस क्यूब्स तैयार हो जाएंगे.
अंडे से ज्यादा प्रोटीन मिलता है इन शाकाहारी चीजों से, आप भी बना सकते हैं इन्हें डाइट का हिस्सा
चावल का पानी बनाने का एक तरीका यह भी है कि आप आंच पर चावल को पानी में डालकर चढ़ा दें. चावल बन जाने के बाद जितना भी एक्स्ट्रा पानी बचा है उसे अलग करके जमाने रख दें. तीसरा तरीका है कि आप चावल को फर्मेंट करके चावल का पानी तैयार करें. इसके लिए चावल को पानी में भिगोकर रखें. अब चावल छानकर अलग करें और इस पानी को 2 से 3 दिन ढक्कर रख दें. इस फर्मेंटेड राइस वॉटर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
- चावल के पानी के आइस क्यूब्स (Rice Water Ice Cubes) को चेहरे पर लगाने के कई फायदे हैं. पहला फायदा यही है कि इससे चेहरे को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं. इस पानी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जिनसे एजिंग साइंस कम हो सकते हैं.
- चेहरे पर गहरे गड्ढे हैं तो इन आइस क्यूब्स से ये पोर्स छोटे हो सकते हैं.
- चेहरे या आंखों पर पफीनेस दिखने की दिक्कत को भी इस राइस आइस क्यूब्स (Rice Ice Cubes) से कम किया जा सकता है.
- इन क्यूब्स के इस्तेमास से चेहरे को हाइड्रेशन मिलता है. रूखी-सूखी त्वचा से परेशान लोग खासतौर से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
- चेहरे पर बिना किसी दोराय इन राइस क्यूब्स के इस्तेमाल से निखार नजर आता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.