Skin Care: स्किन केयर प्रोडक्ट्स महंगे होने के बावजूद भी कई बार त्वचा का निखार खो जाता है और चेहरा बेजान नजर आने लगता है. ऐसे में समझ नहीं आता त्वचा को उसकी खोई हुई चमक किस तरह लौटाई जाए. ऐसे में रसोई का यह एक सफेद अनाज आपके काम आ सकता है. असल में हम बात कर रहे हैं चावल के आटे की. स्किन केयर में चावल के आटे (Rice Flour) को कई तरह से शामिल किया जा सकता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फेरुलिक एसिड होता है जो त्वचा के लिए फायदेमंद है. चावल का आटा एजिंग साइंस को कम करता है, त्वचा से एक्सेस ऑयल को कम करता है, स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देता है, स्किन डैमेज को रिपेयर करता है, डेड स्किन सेल्स को हटाता है, खुरदुरी त्वचा को मुलायम बनाता है और त्वचा पर सूरज की धूप से हुए नुकसान को ठीक करने करने में भी असर दिखाता है. चावल के आटे से स्किन बेहतर तरह से एक्सफोलिएट होती है और स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बेहतर तरह से सोखने के लिए तैयार होती है. यहां जानिए चेहरे पर किस-किस तरह से चावल का आटा लगाया जा सकता है.
ग्लोइंग त्वचा के लिए चावल का आटा | Rice Flour For Glowing Skin
चावल का आटा और दूधचेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए चावल के आटे और दूध को मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. एक कटोरी में चावल का आटा लें और उसमें जरूरत के अनुसार दूध मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोएं और हटा लें. चेहरा निखर जाता. इस फेस पैक से स्किन को एक्सफोलिएटिंग गुण मिलते हैं जिससे चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स निकलती हैं.
चेहरे पर आयदिन हो जाती हैं फुंसियां तो इस तरह लगाकर देख लीजिए तुलसी, Pimples नहीं आएंगे फिर नजर
चावल का आटा और एलोवेराएलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) और चावल के आटे को चेहरे पर लगाने से स्किन की सतह पर जमी गंदगी तो हटती ही है, साथ ही ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की दिक्कत भी कम होने लगती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा लें और उसमें एक चम्मच चावल का आटा मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. स्किन को मॉइश्चर भी मिलता है और निखार भी.
दाग-धब्बों और डार्क सर्कल्स की दिक्कत को कम करने के लिए इस फेस पैक (Face Pack) को बनाकर लगाएं. एक चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच ही गेंहू का आटा मिलाएं. इस फेस पैक में टमाटर का रस और आलू के छिलके पीसकर भी डालें. ऐसा करने पर इसका असर बढ़ जाता है. अब पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूख जाने के बाद धोकर साफ कर लें. हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है.
सनबर्न की दिक्कत कम करने और टैनिंग हल्की करने के लिए यह फेस पैक लगाया जा सकता है. इस फेस पैक के सूदिंग इफेक्ट्स चेहरे पर धूप से हुए डैमेज को कम करते हैं. 2 चम्मच चावल का आटा लें और उसमें एक चम्मच शहद और 2 चम्मच ही गुलाबजल मिला लें. तीनों चीजों को साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. चावल के आटे का फेस पैक तैयार है. इस फेस पैक को चेहरे पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें.