Republic Day 2023: भारत हर साल 26 जनवरी के दिन अपना गणतंत्र दिवस मनाता है. यह वह दिन है जब भारत ने 1950 में अपना संविधान (Constitution) लागू किया था. हर भारतीय के लिए गणतंत्र दिवस गर्व से भर देने वाला दिन है. इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है. हर साल राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) निकलती है. देशभर से आई झाकियां परेड का हिस्सा बनती हैं, स्कूलों के बच्चे आकर लोकनृत्य करते हैं और देश का गौरव बढ़ाते हैं. यहां ऐसे शुभकामना संदेश (Wishes) दिए जा रहे हैं जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं.
National Girl Child Day 2023: आज है राष्ट्रीय बालिका दिवस, इस तरह बनाएं अपनी बिटिया का दिन खास
गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश | Republic Day Wishes
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की कुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
ये कोई ना पूछो की क्या है हमारी कहानी,
हमारी पहचान तो यह है कि हम हैं हिंदुस्तानी.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी का नगर
आज अपना है गणतंत्र, अपना है संविधान
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
दे सलामी तू इस तिरंगे को
जिससे तेरी आन बान और शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना तू इसका
जब तक तुझ में जान है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
अनेकता में एकता ही हमारी शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलिस्तान हमारा.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!