सभी के लिए फायदेमंद नहीं होता एलोवेरा जूस पीना, जान लीजिए किन्हें करना चाहिए Aloe Vera से परहेज

Aloe Vera Side Effects: ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें एलोवेरा जूस पीने से परहेज करना चाहिए. जानिए कहीं आप भी तो इन्हीं लोगों की गिनती में नहीं आते. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Who Should Avoid Aloe Vera: कुछ लोगों को करना चाहिए एलोवेरा के सेवन से परहेज. 

Aloe Vera Juice: एलोवेरा यूं तो अनेक पोषक तत्वों से भरपूर होता है. एलोवेरा के गुणों की बात की जाए तो इसमें ब्लड शुगर (Blood Sugar) को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं. इसके साथ ही, इस जूस को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी पिया जाता है. वहीं, यह कई तरह के स्किन इंफेक्शन को भी दूर रखता है. लेकिन, हर किसी के लिए हर चीज अच्छी ही साबित हो यह जरूरी नहीं है. जानिए किन लोगों के लिए एलोवेरा जूस पीना नुकसानदायक हो सकता है और किन्हें इस जूस को पीने से खासा परहेज करने की जरूरत होती है. 

Bhai Dooj 2022: इस तरह कीजिए भाई दूज पर फेस्टिव मेकअप, हर आउटफिट आप पर फबने लगेगा


एलोवेरा जूस किसे नहीं पीना चाहिए | Who Shouldn't Drink Aloe Vera Juice 

लो ब्लड शुगर 


जिन लोगों का ब्लड शुगर पहले से ही कम हो उन्हें एलोवेरा जूस नहीं पीना चाहिए. एलोवेरा जूस शरीर के शुगर लेवल को कम करता है. हाई शुगर लेवल से परेशान लोग इस जूस का सेवन कर सकते हैं लेकिन जिन लोगों का ब्लड शुगर सामान्य से कम हो वे इस जूस को ना पिएं तो बेहतर है. 

गर्भवती महिला 


जो महिलाएं गर्भवती हों या फिर बच्चे को स्तनपान करवा रही हैं उन्हें एलोवेरा जूस पीने से परहेज करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि एलोवेरा के इरिटेंट गुण शरीर के लिए नुकसानदायक (Harmful) हो सकता है और गर्भवती महिला को बच्चे के जन्म में परेशानी हो सकती है. 

Advertisement

बीमार व्यक्ति 


अगर आप पहले से ही बीमार हैं तो आपको एलोवेरा जूस नहीं पीना चाहिए. एलोवेरा जूस पौटेशियम के लेवल को कम करता है जो कमजोरी (Weakness) और चक्कर आने का कारण बन सकता है. ऐसे में बीमार या फिर बुजुर्ग व्यक्ति को एलोवेरा जूस से परहेज करना चाहिए. 

Advertisement

पेट की गड़बड़ी 


जिन लोगों को पेट में किसी भी तरह की गड़बड़ी महसूस हो रही हो उनके लिए एलोवेरा जूस का सेवन नुकसानदायक हो सकता है. एलोवेरा जूस के लेक्सेटिव गुण पेट में दर्द का कारण बन सकते हैं जिससे पहले से पेट में महसूस हो रही दिक्कतों में इजाफा होने लगता है. 

Advertisement

नारियल तेल से बड़ी ही आसानी से की जा सकती है बॉडी पॉलिशिंग, आप भी चमकती त्वचा पाने के लिए जान लीजिए तरीका

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी

Featured Video Of The Day
US Election 2024: मतदान के बाद जनता ने बताया किन खास मुद्दों पर डाले वोट, देखें Ground Report
Topics mentioned in this article