चेहरे पर कॉस्मेटिक क्लेंजर से बेहतर असर दिखाती है घर की यह चीज, एक्सपर्ट ने बताया कैसे करें इसका इस्तेमाल

Ayurvedic Expert: त्वचा को निखारने और चेहरे पर चमक पाने के लिए आयुर्वेदिक एक्सपर्ट के बताए इस नुस्खे को आजमाकर देखा जा सकता है. चेहरे पर जमी गंदगी और मैल भी निकल जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Homemade Cleanser: घर की यह चीज निखार देती है चेहरा. 

Ayurvedic Tips: खूबसूरत स्किन पाने के लिए अक्सर ही लोग महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स खरीदने लगते हैं और चेहरे पर लगाते हैं. लेकिन, त्वचा को इन महंगी चीजों से फायदा ही मिले ऐसा जरूरी नहीं है. कई बार घर की चीजें त्वचा पर बाहरी चीजों से बेहतर असर दिखाती हैं. यही कहना है आयुर्वेदिक एक्सपर्ट (Ayurvedic Expert) डॉ. मनोज दास का. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट घर की ऐसी एक चीज के बारे में बता रहे हैं जिससे त्वचा क्लेंज होती है और चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स भी निकल जाती हैं. यहां जानिए कौनसी है यह चीज और इसका किस तरह से किया जा सकता है इस्तेमाल. 

टीनेज में झड़ने लगे हैं बाल तो मान लें डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह, हेयर फॉल रुक जाएगा, लंबे होंगे बाल 

चेहरे को साफ करने के लिए होममेड क्लेंजर । Homemade Cleanser To Clean Face 

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट का कहना है कि चेहरा साफ करने के लिए कच्चे दूध (Raw Milk) का इस्तेमाल किया जा सकता है. कच्चा दूध चेहरे को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है. दूध में लैक्टिक एसिड होता है और इसके एक्सफोलिएटिंग गुण चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को निकालते हैं. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट का कहना है कि चेहरे को डबल क्लेंज करना जरूरी है. इससे त्वचा के ऑयल और वॉटर दोनों में जमी गंदगी निकलती है. आपको करना बस इतना है कि सबसे पहले अपने चेहरे को कच्चे दूध से साफ करें. इसके लिए कच्चे दूध में रूई डुबोएं और उसे चेहरे पर मलें. इसके बाद चेहरे को फेस वॉश से धोएं. 

इस डबल क्लेंजिंग से चेहरे की अच्छे से सफाई होती है और चेहरे की त्वचा बेहतर तरह से अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट्स को सोख पाती है.

Advertisement
Advertisement
दूध को ऐसे भी लगा सकते हैं चेहरे पर 
  • दूध में चुटकीभर हल्दी डालकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. हल्दी के औषधीय गुण स्किन की सेहत को बेहतर करते हैं. दूध और हल्दी को चेहरे पर लगाने से त्वचा पर चमक आती है और चेहरा ग्लोइंग नजर आता है सो अलग. 
  • चेहरे पर दूध के साथ शहद मिलाकर भी लगाया जा सकता है. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर शहद चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होता है. दूध और शहद को चेहरे पर लगाने से स्किन पर चमक आती है तो त्वचा को जरूरी नमी भी मिलती है. 
  • दूध और गुलाबजल को मिक्स करके भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. इन दोनों ही चीजों को रूई की मदद से चेहरे पर लगा सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Karnataka News: जंगल की गुफा में 7 साल से बेटियों के साथ रह रही रूस की महिला
Topics mentioned in this article