रणवीर सिंह ने फैन के साथ की गाजर के हलवे की 'Pawri', मजेदार अंदाज में बोले- ये हमारा गाजर का हलवा और ये....

रणवीर सिंह का 'पॉरी' वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में रणवीर सिंह अपनी एक फैन के साथ गाजर के हलवे की 'पॉरी' करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रणवीर सिंह ने फैन के साथ की गाजर के हलवे की 'Pawri'.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया के दौर में हर दिए नए-नए ट्रेंड वायरल रहते हैं. वहीं इन दिनों 'Pawri Hori Hai' ट्रेंड का का नशा लोगों पर छाया हुआ है. सेलेब्स भी 'पॉरी' ट्रेंड का जमकर मज़ा ले रहे हैं और अपने फनी वीडियो शेयर कर रहे हैं. शिल्पा शेट्टी, शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण के बाद अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पर भी इस ट्रेंड का नशा चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. 

दरअसल, रणवीर सिंह का 'पॉरी' वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में रणवीर सिंह अपनी एक फैन के साथ गाजर के हलवे की 'पॉरी' करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रणवीर सिंह वीडियो में बोल रहे हैं, "ये हमारा गाजर का हलवा है, ये हम हैं और ये हमारी 'पॉरी' हो रही है." 

रणवीर सिंह की 'पॉरी' वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. वीडियो को 8 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वीडियो में रणवीर कलरफुल शर्ट और ब्लैक गॉगल में नजर आ रहे हैं.

वहीं, हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए 'पॉरी' की दीवानगी में शामिल हुईं. दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "ये हम हैं, ये हमारा घोड़ा है, और ये हमारी पॉरी हो रही है."

Advertisement


"पॉरी हो रही है" का चलन पिछले हफ्ते तब उठा जब पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर दानानीर मुबीन (Pakistani influencer Dananeer Mobeen) ने सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो साझा किया, जिसमें वह पहले अपनी कार की ओर इशारा करते हुए देखती हैं और फिर अपने दोस्तों को, जो कि पार्टी कर रहे थे.

उसका यह मजेदार वीडियो और खासतौर पर "पार्टी" शब्द का उच्चारण "पॉरी" के रूप में - इंटरनेट पर छा गया और एक वायरल हैशटैग में बदल गया, जो अब ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया