Rakul Preet Singh इस तरह करती हैं दिन की शुरुआत, जानिए एक्ट्रेस के मॉर्निंग रिचुअल के बारे में

Celebrity Morning Routine: सेलेब्स की जिंदगी में अक्सर ही लोगों को बेहद इंट्रस्ट होता है. ऐसे में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने खुद अपना मॉर्निंग रूटीन सभी से शेयर किया है. आप भी जानिए एक्ट्रेस किस तरह शुरू करती हैं अपना दिन. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rakul Preet Singh Morning Routine: इस तरह रकुल प्रीत सिंह रखती हैं अपनी स्किन का ख्याल.

Celebrity Beauty: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं. रकुल कभी अपनी फैशनेबल तस्वीरें सभी से शेयर करती हैं तो कभी अपने स्किन केयर के बारे में बताती हैं. रकुल बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं और फिल्म यारियां के बाद से ही उनकी यंगस्टर्स की अच्छीखासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में यंगस्टर्स रकुल (Rakul Preet Singh) के फैशन, स्टाइल और पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में भी बेहद उत्सुक रहते हैं. रकुल भी अपने फैंस के लिए अक्सर ही अलग-अलग तरह के पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं. अपने ऐसे ही एक पोस्ट में रकुल ने अपना मॉर्निंग रूटीन शेयर किया है. इस वीडियो में रकुल ने बताया है कि वे रोजाना उठने के बाद क्या करती हैं, चेहरे पर क्या लगाती हैं और किस तरह तैयार होकर बाहर निकलती हैं. 

40 दिन में जड़ से काले हो सकते हैं सफेद बाल, एक्सपर्ट ने कहा इस एक चीज को खाएं और लगाएं बालों पर, दिखेगा असर 

रकुल प्रीत सिंह का मॉर्निंग रूटीन (Rakul Preet Singh's Morning Routine)

रकुल की ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) का राज उनका यह मॉर्निंग रूटीन है. सुबह उठते ही सबसे पहले रकुल फेस वॉश करती हैं और उसके बाद अपने चेहरे पर विटामिन सी सीरम लगाती हैं. रकुल चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह विटामिन सी सीरम को मलती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस चेहरे पर एक्ने के लिए ऑइनमेंट लगाती हैं. रकुल बाहर जाकर शूट करती हैं जिससे धूल-मिट्टी चेहरे पर पिंपल्स की वजह बनती है. इसीलिए उन्हें एक्ने दूर रखने के लिए इस ऑइनमेंट की जरूरत पड़ती है. 

अगले स्टेप में रकुल प्रीत अपने चेहरे पर फ्यूजन वॉटर लगाती हैं. इससे सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा बचती है. आखिर में रकुल आंखों के नीचे अंडर आई क्रीम लगाती हैं जिससे डार्क सर्कल्स दूर रहते हैं. रकुल का कहना है कि इसके बाद आप चेहरे पर सनस्क्रीन लगा सकते हैं और फिर अपना मेकअप कर सकते हैं. 

यह भी है रकुल के रूटीन का हिस्सा 

अपने एक और वीडियो में रकुल ने शेयर किया था कि चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले वे अपना चेहरा ठंडे बर्फ वाले पानी में डुबाती हैं. इससे त्वचा को ताजगी मिलती है और स्किन पर नेचुरल ग्लो नजर आता है. इसे असल में आइस थेरैपी ((Ice Therapy) कहा जाता है. इससे स्किन हेल्थ बूस्ट होती है और स्किन पर फ्रेशनेस रहती है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Atiq Ahmed के एनकाउंटर के पीछे कौन था मास्टरमाइंड? | Yogi के 'सुपरकॉप' Prashant Kumar
Topics mentioned in this article