अगस्त की इस तारीख को पड़ रहा है रक्षाबंधन, भाई बहन को इन 6 तरीकों से कर सकते हैं सरप्राइज

Raksha Bandhan gift idea 2024 : बहन को रक्षाबंधन में क्या सरप्राइज दे सकते हैं इसके 6 आइडियाज यहां बताए जा रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gift ideas for sister : आप अपने बहन के काम को आसान करने के लिए लैप टॉप स्टैंड भी दे सकते हैं.

Raksha Bandhan date 2024 : भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन इस बार 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी बहन अपने भाई की कलाई को विश्वास और प्यार के रक्षा सूत्र से सजाएंगी. इस बार भी बहनें अपने भाई से हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ देने और रक्षा करने का वचन मांगेंगी. भाई भी अपनी बहन को उनके हर सुख-दुख में साथ खड़े होने का वादा करेंगे. साथ ही उन्हें हर बार की तरह उपहार या पैसे भी बहनों को भेंट में देंगे. लेकिन इस बार आप अपनी बहन के लिए यूनिक करना चाहते हैं, तो यहां पर 6 सरप्राइज गिफ्ट आइडियाज दिए गए हैं, जिसे आप अपनी लाडली बहन के लिए प्लान कर सकते हैं.  

हेल्थ प्रोफेशनल्स को करना पड़ता है इन 5 तरह के तनाव का सामना, Experts से जानें क्यों और कैसे

रक्षाबंधन पर क्या दें सरप्राइज

मग 

आप अपनी लाडली बहन को कस्टमाइज्ड मग दे सकते हैं. इस पर आप अपनी बहन के प्रति अपनी भावानाओं को प्रिंट करा सकते हैं. या फिर उस पर आप उसकी फोटो 3 डी प्रिंटिंग में कराकर दे सकते हैं. यह उसको बहुत पसंद आएगा.

Advertisement
हार्ट शेप केक

आप चॉकलेट वाला हार्टशेप केक भी दे सकते हैं. दिल के आकार का डिज़ाइन वाला केक प्यार को दर्शाता है. यह निश्चित रूप से बहन के लिए सबसे अच्छे रक्षाबंधन उपहारों में से एक है.

Advertisement
प्लांट

वहीं, आप अपनी बहन को पौधा भी गिफ्ट में दे सकते हैं. अगर आपकी बहन को नेचर से बहुत प्यार है, तो फिर ये तोहफा उसको बहुत भाएगा. 

Advertisement
लैपटॉप स्टैंड

अगर आपकी बहन वर्किंग हैं तो उसके काम को आसान करने के लिए लैप टॉप स्टैंड भी दे सकते हैं. यह उसको निश्चित ही पसंद आएगा 

Advertisement
फोटो फ्रेम

इसके अलावा आप अपनी लाडली बहन को फोटो फ्रेम भी दे सकते हैं. इसमें आप अपनी और बहन की बचपन की फेवरेट तस्वीर का कोलाज बनवाकर दे सकते हैं. यह आपके बचपन की यादों को सजोने का काम करेगा. 

ट्रिप प्लान

वहीं, आपकी बहन घूमने फिरने की शौकीन है, तो आप इस रक्षाबंधन उसकी फेवरेट जगह की ट्रेन टिकट भी बुक करके दे सकते हैं. यह गिफ्ट भी उसको बहुत भाएगा. 

रक्षाबंधन मुहूर्त 2024

रक्षा सूत्र बांधने का समय: दोपहर 01:30 बजे से रात 09:08 बजे तक
अपराह्न काल रक्षा बंधन मुहूर्त : दोपहर 01:43 बजे से शाम 04:20 बजे तक
प्रदोष काल रक्षा बंधन मुहूर्त : शाम 06:56 बजे से रात 09:08 बजे तक
रक्षा बंधन भद्रा समाप्ति समय : दोपहर 01:30 बजे
रक्षा बंधन भद्रा पूंछ : 09:51 एएम से 10:53 एएम
रक्षा बंधन भद्रा मुख : सुबह 10:53 बजे से दोपहर 12:37 बजे तक
पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त 2024 को प्रातः 03:04 बजे प्रारम्भ होगी जो रात्रि 11:55 बजे समाप्त होगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़
Topics mentioned in this article