विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2018

हाईटेक हुई वेश्यावृत्ति, इस राज्य में WhatsApp और App के जरिए हो रहा है Prostitution

केरल में वेश्यावृत्ति स्मार्ट फोन और एप के जरिए किए जाने वाले व्यापारिक लेनदेन के साथ हाईटेक हो गया है.

हाईटेक हुई वेश्यावृत्ति, इस राज्य में WhatsApp और App के जरिए हो रहा है Prostitution
केरल में वेश्यावृत्ति हुई हाईटेक
नई दिल्ली: केरल में अब वेश्यावृत्ति (Prostitution) स्मार्ट फोन और एप के जरिए होने लगी है. इसकी जानकारी एक एनजीओ द्वारा हुई, जिसने एचआईवी पॉजिटिव लोगों का पता लगाने के लिए एक रिचर्स की थी. इसमें बताया गया कि केरल में वेश्यावृत्ति स्मार्ट फोन और एप के जरिए किए जाने वाले व्यापारिक लेनदेन के साथ हाईटेक हो गया है. यह खुलासा केरल राज्य एड्स नियंत्रण समाज (केएसएसीएस) द्वारा गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर कराए गए एक शोध में हुआ है. इसमें कहा गया कि इस पेशे से जुड़े अधिकांश लोग वॉट्सएप के जरिए अपना धंधा चलाते हैं और मुलाकात का स्थान तय करते हैं. 

प्रेग्‍नेंसी के दौरान सेक्‍स: जानिए क्‍या है सच्‍चाई और क्‍या है झूठ?

केएसएसीएस परियोजना के निदेशक आर. रमेश ने बातचीत में कहा कि ये नंबर उन लोगों के हैं जो पंजीकृत हैं. 

क्या आपको भी Love Bites पसंद हैं? तो पहले ये पढ़ें

रमेश ने कहा, "हम लगातार इन लोगों के साथ काम करने में व्यस्त रहते हैं और यौन संबंध संचारित रोगों से बचाव के लिए इन लोगों को नियमित मेडिकल जांच की सुविधा प्रदान करते हैं." 

गोवा या ऊटी ही नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन​

उन्होंने कहा कि इस पेशे से जुड़ीं अधिकांश महिलाएं गरीब परिवारों से हैं, लेकिन इसमें एक, दूसरे और तीसरे वर्ग के लोग भी शामिल हैं. 

रमेश ने कहा, "दूसरे वर्ग में वे लोग हैं, जो पार्ट टाइम पेशेवर हैं और वेश्यावृत्ति से तब जुड़ते हैं, जब पैसे की जरूरत होती है. तीसरे वर्ग में वे शामिल हैं, जो विलासितापूर्ण जीवनशैली जीना चाहते हैं और तकनीक का आगमन सभी के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है."

केरल में फिलहाल 15,802 महिलाएं और 11,707 पुरुष वेश्यावृत्ति से जुड़े हुए हैं. 

PHOTOS: जाह्नवी और सारा को टक्कर देने आ रही हैं चंकी पांडे की बेटी, टाइगर श्रॉफ के साथ करेंगी डेब्यू

इनके बीच दो महिलाएं और 10 पुरुष एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. (इनपुट - आईएएनएस)

देखें वीडियो - वेश्यावृत्ति के अंधेरे में ये बच्चियां
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com