Priyanka Chopra की मम्मी मधु चोपड़ा का बताया यह उबटन चेहरे पर ले आएगा निखार, आटे से आप भी कर लीजिए तैयार 

Homemade Ubtan: घर पर फेस पैक्स बनाकर तो आपने खूब लगाए होंगे. अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मम्मी के बताए इस उबटन को भी देख लीजिए आजमाकर. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Madhu Chopra सिखा रही हैं घर पर उबटन बनाना. 

Celebrity Skin Care: स्किन की सही तरह से देखरेख की जाए तो हर मौसम में चेहरा दमकता हुआ नजर आता है. लेकिन, अगर त्वचा का सही तरह से ख्याल नहीं रखा जाता है तो चेहरे पर ना नमी नजर आती है और ना ही निखार. हालांकि, सेहतमंद और सुंदर दिखने वाली त्वचा के लिए आपको बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स लगाने की भी जरूरत नहीं होती. आप घर के ही नुस्खे या फेस पैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा (Priyanka Chopra) की मम्मी मधु चोपड़ा ने भी ऐसा ही एक उबटन (Ubtan) बनाने का तरीका बताया है. मधु चोपड़ा का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसपर वे स्किन केयर से जुड़े टिप्स साझा करती रहती हैं. हाल ही में मधु का बताया यह आटे से बनने वाला उबटन मिनटों में तैयार हो जाता है. मधु चोपड़ा का कहना है कि इसे लगाने पर चेहरे पर ग्लो आ जाता है. 

मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) बताती हैं कि इस उबटन को बनाने के लिए आपको ताजा दही, आटा (Flour) बिना छाने और चुटकीभर हल्दी मिलानी होगी. सभी चीजों को एकसाथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इस उबटन को चेहरे पर 5 से 6 मिनट तक लगाकर रखें और हल्के हाथों से मलते हुए धो लें. 
इस उबटन से चेहरा एक्सफोलिएट होगा, साफ होगा, चेहरे की अच्छी टोनिंग होगी और साथ ही चेहरे को मॉइश्चर भी मिलेगा. 

International Yoga Day 2023: मलाइका अरोड़ा से लेकर करीना कपूर तक फिट रहने के लिए करती हैं योगा, आप भी ले सकते हैं इंस्पिरेशन

Advertisement
Advertisement

मधु ने उबटन बनाने को लेकर कुछ टिप्स भी दिए हैं जिनका आपको उबटन के इस्तेमाल से पहले ध्यान रखना होगा. 

Advertisement
  • जब आप उबटन को मिक्स करें तो देख लें कि वो ज्यादा गाढ़ा ना हो. जरूरत से ज्यादा गाढ़े उबटन को पानी मिलाकर हल्का पतला किया जा सकता है. 
  • अगर उबटन चेहरे पर लगाने के बाद सूख जाए या जरूरत से ज्यादा सूखा नजर आए तो हाथों को गीला करके इसे चेहरे पर मलते हुए छुड़ाएं. 
  • इस उबटन का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. पैच टेस्ट करने के लिए इसे हाथ के पिछले हिस्से पर थोड़ा लगाकर देखें. अगर 5 से 10 मिनट बाद भी त्वचा पर कोई जलन, दर्द या खुजली जैसा महसूस नहीं हो रहा है तो यह उबटन इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सही है. इसके बाद आप इसे चेहरे पर लगा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
यूपी: भारतीय तटरक्षक बल ने योग दिवस के अवसर पर योग सत्र का आयोजन किया

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article