टूटते-झड़ते बालों के लिए संजीवनी बूटी है यह हेयर मास्क, 1 महीने में बाल होंगे घने और मोटे

Hair mask tips : हम जिन नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं उन्हें अपनाकर बाल की बिगड़ी हालत में आसानी से सुधार लाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नारियल का तेल (coconut oil) तो रामबाण है बालों के लिए.

Gudhal phul hair mask : अगर आप भी बाल झड़ने और टूटने को लेकर बहुत चिंता में हैं, तो फिर आपको इस परेशानी के परमानेंट सॉल्यूशन निकालने की जरूरत है. आज हम आपको बालों से जुड़ी ऐसी ही समस्याओं का इलाज अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको लाभ हो सकता है. इसके लिए सबसे ज्यादा पहली चीज जो बेहद जरूरी है, वो है गुड़हल का फूल, जो बाग-बगीचों को महकाने के अलावा बालों को भी बखूबी निखारने का काम करता है. आप सोच रहे होंगे वो कैसे, इसका जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल में आगे मिल जाएगा.

क्या आंखों से धुंधला दिखना शुरू हो गया है तो करिए ये 3 योगासन, 1 महीने में साफ आने लगेगा नजर

गुड़हल हेयर मास्क

पहला तरीका

आपको गुड़हल के फूलों को पीसकर अच्छे से पेस्ट बना लेना है फिर इसे दही में अच्छे से मिला लेना है. इसके बाद आपको बालों में अच्छे से अप्लाई कर लेना है. 1 घंटे तक आपको इस पेस्ट को बालों में लगाकर रखना है फिर हेयर वॉश कर लेना है. इस मास्क को लगाने से आपके रूखे बाल मुलायम हो जाएंगे और रूसी की समस्या से भी निजात मिल सकती है.

Advertisement
दूसरा तरीका

वहीं, आप बादाम के तेल (Almond oil for hair) में गुड़हल के फूल (hibiscus for hair) का पेस्ट मिलाकर बालों में लगाएं और अच्छी सी मालिश दीजिए, फिर 30 मिनट के बाद बालों को धो लीजिए. यह आपके बालों में नमी बनाए रखेगा साथ ही उन्हें मजबूती भी देगा. 

Advertisement

तीसरा तरीका

इसके अलावा आप गुड़हल के पेस्ट में आंवले का पाउडर (amla powder) 2 से 3 चम्मच मिलाकर बालों में अप्लाई करें. इससे आपके बालों की झड़ने की परेशानी कम होगी और चमक भी आएगी. आप मेहंदी में गुड़हल के फूल को मिलाकर भी बालों में अप्लाई कर सकती हैं. यह भी असरदार साबित होगा बालों की सेहत के लिए. 

Advertisement
चौथा तरीका

इसके अलावा नारियल का तेल (coconut oil) तो रामबाण है बालों के लिए, ऐसे में इसमें गुड़हल के फूल का पेस्ट मिलाकर लगाना बालों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं होगा. तो आज ही आप इन नुस्खों को अपनाकर अपने बाल की बिगड़ी हालत में सुधार लाइए. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Digital Arrest के जाल में फंसे BJP नेता, खुद बताया कैसे हुए शिकार
Topics mentioned in this article