पैरों पर पड़ने लगी हैं पपड़ियां, तो हो सकती है ये बड़ी वजह, जानिए इसका कैसे करें इलाज

वहीं, सोने से पहले पैरों को मॉइस्चराइज जरूर करें. इससे स्किन को गहराई से पोषण मिलता है. इससे पैर खिले-खिले नजर आते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पैरों को लंबे समय तक गिला रखने से उसकी स्किन निकलने लगती है.

Peeling Skin On Feet : अगर आपके पैर पर पपड़ी नजर आ रही है जिसके कारण पैर भद्दे नजर आने लगे हैं तो आपको इसको गंभीरता से लेना चाहिए. क्योंकि ये किसी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं.वैसे पैर पर पपड़ी धूल मिट्टी के कारण भी  हो सकता है. इके अलावा सोरायसिस भी पपड़ीदार पैर होने की वजह हो सकती है. ऐसे में आपको अपने पैर की अतिरिक्त देखभाल करने की जरूरत है. आज हम इसी के बारे में बताएंगे. 

Home remedy Uric acid : इस हरे रंग का पत्ता प्रयोग करने से यूरिक एसिड हो जाएगा जड़ से खत्म

कैसे करें पैरों की देखभाल

- नहाते समय आप अपने पैरों को ब्रश से रगड़कर साफ करें. ब्रश से एड़ियों को रगड़ें. इससे पैर आपके साफ और चमकदार होते हैं. 

- वहीं, आप बाहर जाते समय पैर में मोजें जरूर पहनें, क्योंकि धूल मिट्टी के कारण स्किन पर पपड़ी जम सकती है. वहीं, आप घर में नंगे पांव होकर ज्यादा न चलें. 

Mental health improvement tips : मेंटल हेल्थ है खराब तो खुद से करिए बात, बेहतर महसूस करेंगे आप

- इसके अलावा आप सप्ताह में डीप क्लीनिंग जरूर करें. आप गरम पानी में पैरों को करीब 10 से 15 मिनट तक डुबोकर रखें. इसके बाद ब्रश से रगड़िए.

- पैरों को लंबे समय तक गिला रखने से उसकी स्किन निकलने लगती है. जिसके कारण भी पपड़ी नजर आती है. इसलिए पैरों को सुखाकर रखें. 

- वहीं, सोने से पहले पैरों को मॉइस्चराइज जरूर करें. इससे स्किन को गहराई से पोषण मिलता है. इससे पैर खिले-खिले नजर आते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Valentine's Week में पार्टनर को देने के लिए परफेक्ट हैं ये Gift

Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article