क्या आपका बच्चा भी है गुस्सैल और जिद्दी स्वभाव का, इन आसान तरीकों से उसे बनाएं सरल और सभ्य

Child Care : बच्चे के अंदर अगर कम उम्र में अहंकार, जिद्द और गुस्सा जैसा भाव पैदा होने लग जाए तो मां बाप को तुरंत इसपर ध्यान देना चाहिए. नहीं तो यह स्वभाव भविष्य में उसके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है और अपनो से दूर.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Child care tips: बच्चों में शेयरिंग की आदत डालें.

Parenting tips :  बच्चे अगर कम उम्र में नकारात्मक विचारों को अपने अंदर समेटने लगे तो मां बाप की जिम्मेदारी है कि वह उन्हें इन सब से दूर करें. अभिभावक का फर्ज है कि वह अपने लाडले व लाडली के अंदर पनप रहे गलत स्वभाव पर रोक लगाएं और उसे एक बेहतर इंसान बनाएं. दरअसल हर बच्चा अलग-अलग स्वभाव का होता है, जिसमें कुछ बच्चे कोई भी काम बहुत जल्दी में करते हैं. ऐसे बच्चों में धैर्य (lack of patience) की कमी होती है, जो उनके भविष्य के लिए ठीक नहीं है. ऐसे में यहां बताए गए कुछ आसान टिप्स (Parenting tips) की मदद से अपने लाडले व लाडली के अंदर विनम्रता और सहनशीलता का भाव पैदा कर सकते हैं. 

ऐसे बनाए बच्चे को सहनशील | Parenting tips for angry and stubborn child

खुद को बदलो

अगर आप चाहते हैं कि बच्चे के अंदर धैर्य, विनम्रता और सहनशीलता आए तो खुद को पहले बदलिए. कई बार माता-पिता बच्चों के सामने छोटी-छोटी बातों पर लड़ने झगड़ने लग जाते हैं, जिससे बच्चे के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है. फिर वह भी उसी नक्शेकदम पर चलने लग जाता है.

मदद करना सिखाएं 

बच्चे को विनम्र और धैर्यवान बनाने के लिए आपको बच्चे के अंदर दया भाव पैदा करना होगा. आपको उसे जरूरतमंदों की मदद करना सिखाना होगा. इससे वह अपनी गलती दूसरों पर थोपने से बचेंगे. आपको बच्चे के अंदर गलती स्वीकार करने की आदत को पैदा करना होगा. 

Advertisement

प्रशंसा करना सिखाएं 

बच्चे को विनम्र बनाने के लिए आपको उसके अंदर दूसरे के अच्छे कामों की तारीफ करना सिखाना होगा. इससे उसके अंदर अहांकार की भावना कभी नहीं आएगी. इससे बच्चे का दायरा बढ़ता है और वह मिलनसार बनता है. 

Advertisement

शेयरिंग की आदत 

बच्चे को विनम्र बनाने के लिए आपको उसे शेयरिंग सिखानी होगी. उसे बताना होगा की कोई भी चीज छोटे भाई बहन और दोस्तों से मिल बांटकर खानी होगी. इसके अलावा आप बच्चे को दोस्त बनाने के लिए भी प्रेरित कर सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Cannes 2022: दीपिका पादुकोण का दिखा खास अंदाज, खास स्टाइल में साड़ी पहन फैंस के उड़ाए होश

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Yogi के बयान पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई, महायुति को फायदा या नुकसान?
Topics mentioned in this article