12 साल तक की उम्र के बच्चों को जरूर आनी चाहिए ये 5 चीजें करना, आज से ही सिखाना कर दीजिए शुरू 

Parenting Tips: बढ़ते बच्चों को अपना ख्याल किस तरह रखा जाता है यह समझ आने लगता है. लेकिन, ऐसे और भी कुछ जरूरी गुण हैं जो 12 साल की उम्र तक के बच्चों में होने चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Important Skills For Children: बच्चों को कुछ काम सिखाने हैं जरूरी. 

Parenting Tips: माता-पिता अपने बच्चे के लिए जो चाहते हैं अच्छा ही चाहते हैं. पैरेंट्स की यही इच्छा होती है कि उनका बच्चा सबसे अलग, सबसे समझदार और सबसे गुणकारी हो. लेकिन, अक्सर माता-पिता बच्चों की परवरिश में चूक जाते हैं और समय रहते उन्हें वो गुण नहीं सिखाते जो उनमें होने चाहिए. ये गुण किसी तरह की प्रतिभा या कहें स्किल (Skill) हो सकती है जो घर, बाहर, विद्यालय और जिंदगी भर बच्चों का साथ देती है. यहां जानिए वो कौनसी स्किल्स हैं जो 12 साल तक के बच्चे में होने चाहिए. 

वजन घटाने के लिए इस देसी डाइट प्लान को अपना सकते हैं आप, महीनेभर में दिखने लगता है बदलाव 

12 साल तक के बच्चों में होने चाहिए ये गुण 

खुद के लिए कुछ बनाकर खाना 

कई बार बच्चों को किसी कारण से घर में अकेला रहना पड़ता है और यह भी हो सकता है कि इस समय उनके पास कुछ खाने का ना हो. ऐसे में 12 साल (12 Years) तक के बच्चों को खुद के लिए कुछ बनाकर खाना आना चाहिए. गैस पर कुछ पकाकार ना सही लेकिन ब्रेड पर मक्खन या जैम लगाकर, भेलपूरी या सैंडविच बनाकर बच्चे खा लें इतनी समझ उनमें होनी चाहिए. 

Met Gala 2023: मेट गाला के रेड कार्पेट पर Alia Bhatt ने किया डेब्यू, 100,000 मोतियों से बने गाउन में आईं नजर 

अपने कपड़े धोना 

इस उम्र में बच्चों को पूरी तरह मम्मी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. ज्यादा नहीं तो अपने अंडरगार्मेंट्स धोकर डालना बच्चों को आना चाहिए. बच्चे मतलब लड़के-लड़कियां दोनों को अपने छोटे-मोटे कपड़े धोकर डालना सिखाएं और यह उनकी जीवनशैली (Lifestyle) का हिस्सा बना दें. आप कभी आस-पास ना भी हुए तो कम से कम बच्चे अपने जरूरी कपड़े धोकर पहन सकेंगे. 

खाना ऑर्डर करना 

बहुत से बच्चे युवावस्था तक आते-आते भी रेस्टोरेंट या कैफे में खाना ऑर्डर करना नहीं सीखते हैं. आपके बच्चे को इस तरह की झिझक ना हो और वह कहीं ना झेंपे इसके लिए उसे खाना ऑर्डर करना सिखाएं. जब कहीं पूरा परिवार कुछ खाने साथ में बाहर जाए तो बच्चे को अपने लिए खुद ऑर्डर करने के लिए कहें. 

घर का सामान लेना

बच्चे दुकान से जाकर घर का एक-दो सामान लेकर आएं यह भी जरूरी है. कई बार देखा जाता है कि मोहल्ले में रहने वाले बच्चे दिन में दुकान तक 2 से 3 चक्कर लगा लेते हैं लेकिन सोसाइटी में रहने वाले बच्चों (Children) के साथ ऐसा नहीं देखा जाता है. आप कहीं भी रहते हों कोशिश करें कि आपके बच्चे को घर के कुछ सामान, दाल या चावल आदि खरीदना आता हो. 

Advertisement
सफर करना 

12 साल तक के बच्चों को बस, टैक्सी या ऑटो लेना आना चाहिए. कभी बच्चा कहीं अनजान जगह पर हो तो कम से कम उसे पता होगा कि लौटकर घर कैसे आते हैं. यह बच्चे की अपनी सुरक्षा और सुविधा के लिए अच्छा होगा कि उसे बस वगैरह में सफर करना आता हो. 


क्या है मेट गाला, इसमें जाने के सेलेब्स कितना करते हैं भुगतान ?

Featured Video Of The Day
Kumar Vishwas ने Bollywood Star Kid Taimur पर क्या कह दिया?
Topics mentioned in this article