सालभर मिलने वाले इस फल से दूर हो जाती है कब्ज की दिक्कत, अब दिनभर पेट पकड़कर नहीं रहना पड़ेगा

Fruits For Constipation: पेट की कई दिक्कतों में कब्ज भी शामिल है. जानिए कौनसा फल कब्ज से दिलाता है छुटकारा और पेट की सेहत अच्छी रखने में है असरदार. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Constipation Home Remedies: कब्ज की दिक्कत दूर करने वाले फल के बारे में जानिए यहां. 

Stomach Problems: कब्ज की दिक्कत कभी भी हो सकती है. शरीर में पानी की कमी, खानपान में भरपूर मात्रा ना होना, जीवनशैली की बुरी आदतें, नींद की कमी और तनाव भी कब्ज (Constipation) का कारण बन सकता है. कब्ज होने पर व्यक्ति को मलत्याग करने में दिक्कत होने लगती है. कब्ज में मल कड़ा हो जाता है जिससे टॉयलेट में घंटों बैठे रहने पर भी ठीक तरह से पेट साफ नहीं हो पाता. कब्ज से राहत पाने के लिए खानपान में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. यहां ऐसे ही फल के बारे में बताया जा रहा है जो कब्ज से राहत दिलाने में तेजी से असर दिखाता है. यह फल है पपीता. जानिए किस तरह पपीते (Papaya) का सेवन कब्ज से छुटकारा दिला सकता है. 

दही को अलग-अलग तरह से लगाने पर रुक सकता है बालों का झड़ना, Hair Fall से परेशान हैं तो देख लीजिए आजमाकर 

कब्ज के लिए पपीता | Papaya For Constipation 

पपीता एंटी-ऑक्सीडेंट्स, पौटेशियम, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम के साथ-साथ विटामिन बी, सी और ई का अच्छा स्त्रोत है. पपीता खाने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी मजबूत होती है, पाचन अच्छा रहता है और कब्ज की दिक्कत से खासतौर पर छुटकारा मिल जाता है. पपीते में पाए जाने वाले एंजाइम्स अपच और पेट फूलने (Bloating) की दिक्कत से छुटाकारा दिलाने में भी मदद करते हैं. सुबह खाली पेट पपीता खाया जा सकता है. कुछ दिन सुबह के समय खाली पेट पपीता खाने पर कब्ज की दिक्कत दूर हो सकती है और मलत्याग करने में भी आसानी होगी. 

Photo Credit: Unsplash

बेजान त्वचा को निखार देता है कच्चा दूध, इस्तेमाल करने के ये 5 तरीके आप भी जान लीजिए 

ये नुस्खे भी आएंगे काम 
  • पपीते के सेवन के अलावा और भी कई नुस्खे हैं जो कब्ज से राहत दिलाते हैं. 2 चम्मच आंवले के रस को एक गिलास पानी के साथ सुबह खाली पेट पीने पर भी कब्ज से राहत मिल सकती है. 
  • घी और दूध को साथ मिलाकर पीना भी कब्ज से छुटकारा दिलाता है. रात में एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच घी डालकर पिएं. सुबह मलत्याग करना आसान हो जाता है. 
  • हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे ब्रोकली और पालक कब्ज (Kabj) से राहत दिला सकती हैं. इनमें फोलेट और विटामिन पाए जाते हैं जो गट हेल्थ अच्छी रखते हैं. 
  • दही में अलसी के बीज डालकर खाना भी फायदेमंद है. अलसी के बीज सोल्यूबल फाइबर के अच्छे स्त्रोत हैं जिससे स्टूल मुलायम होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
DRDO Tests IADWS: क्या है IADWS, जो दुश्मन की मिसाइलों को मिट्टी में मिला देगा? | X Ray Report
Topics mentioned in this article