स्किन एक्सपर्ट ने बताया शरीर पर बहुत दाने हैं तो नाभि में डालें यह तेल, पिंपल्स से मिल जाएगा छुटकारा 

Oil In Navel Benefits: नाभि में तेल डालना बेहद फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में यहां जानिए पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए और एक्ने या दानों को कम करने के लिए किस तेल की बूंदे बेली बटन में डालनी चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Oil In Belly Button For Pimple Removing: नाभि में कौनसा तेल डालने पर पिंपल्स दूर होंगे, जानें यहां. 

Belly Button Oiling: आयुर्वेद में नाभि में तेल डालना बेहद अच्छा माना जाता है. कहते हैं नाभि शरीर का केंद्र होती है और नाभि में तेल डालने पर शरीर को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. शरीर की ओवरऑल हेल्थ को बेहतर रखने के लिए भी नाभि में तेल डालना चाहिए. ऐसे में अलग-अलग दिक्कत को टार्गेट करने के लिए नाभि (Navel) के अंदर अलग-अलग तेल डाले जा सकते हैं. एस्थेटिक स्किन एक्सपर्ट डॉ. सीनिया शर्मा ने बताया कि नाभि (Nabhi) में किस तेल को डालने पर पिंपल्स, एक्ने और दानों की दिक्कत को कम किया जा सकता है. आप भी अपनी स्किन को ग्लोइंग और पिंपल्स से मुक्त बनाने के लिए एक्सपर्ट का बताया तेल नाभि में डाल सकते हैं. 

अखरोट किस समय खाना चाहिए? Dr. Saurabh Sethi ने बताया दिमाग की सेहत अच्छी रखने के लिए Walnuts खाने का यह है सही टाइम 

नाभि में कौनसे तेल डालने पर पिंपल्स दूर होते हैं? 

स्किन एक्सपर्ट का कहना है कि शरीर पर अगर दाने हैं, चेहरे पर पिंपल्स हैं या फिर स्किन पर एक्ने बहुत ज्यादा है तो नाभि में नीम का तेल (Neem Oil) डाला जा सकता है. इस एसेंशियल ऑयल को नाभि में डालने पर शरीर डिटॉक्स भी हो जाता है. 

Advertisement
ग्लोइंग स्किन के लिए नाभि में कौनसा तेल डालें? 

बादाम का तेल नाभि में डालने पर स्किन ग्लोइंग (Glowing Skin) बनती है और निखरी हुई नजर आती है. इस तेल की भी 2 से 3 बूंदे रोजाना नाभि में डाली जा सकती हैं. 

Advertisement
झुर्रियां दूर करने के लिए नाभि में कौनसा तेल डालें? 

फाइन लाइंस को हटाने के लिए नाभि में ऑलिव ऑयल डाला जा सकता है. इस तेल से चेहरे पर नजर आने वाली झुर्रियां कम होने लगती हैं. 

Advertisement
ड्राई स्किन के लिए नाभि में कौनसा तेल डालें?

रूखी-सूखी यानी ड्राई स्किन के लिए नाभि में नारियल का तेल (Coconut Oil) डालें. एक्सपर्ट का कहना है कि नारियल का तेल चेहरे और शरीर की ड्राइनेस दूर करता है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है. 

Advertisement
पाचन अच्छा रखने के लिए नाभि में कौनसा तेल डालें?

गट हेल्थ अच्छी रहे इसके लिए नाभि में ऑलिव ऑयल डालने पर फायदा मिलता है. इस तेल को नाभि में डाला जाए तो पेट की सेहत अच्छी रहती है. 

क्या नाभि में घी डाल सकते हैं? 

स्किन एक्सपर्ट का कहना है कि नाभि में घी डालना बेहद फायदेमंद साबित होता है. नाभि में घी और थोड़ी सी हींग को मिलाकर डाला जा सकता है. इससे पेट फूलने और कब्ज की समस्या से राहत मिल जाती है. अगर पेट में गैस बनती है तो आप रात के समय ही घी और हींग को नाभि में डाल लें, परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Controversy: Sanjay Jha ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- "हार के डर से EC पर आरोप
Topics mentioned in this article