चेहरे पर जमी गंदगी और मैल छुड़ा देगी मुल्तानी मिट्टी, इस तरह बनाकर लगा लें फेस पैक 

Multani Mitti Face Packs: ऑयली स्किन हो या ड्राई स्किन मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. इसके फेस पैक्स स्किन को ग्लोइंग बनाने में अच्छा असर दिखाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Multani Mitti For Glowing Skin: चेहरा निखार देती है मुल्तानी मिट्टी. 

Skin Care: त्वचा निखारने के लिए मुल्तानी मिट्टी को एक नहीं बल्कि कई तरीकों से चेहरे पर लगाया जा सकता है. दादी-नानी तक अपने समय में मुल्तानी मिट्टी का उबटन बनाकर लगाया करती थीं. इस मिट्टी को यूं तो सादा भी चेहरे पर लगा सकते हैं और इसके फेस पैक्स बनाए जा सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स स्किन से दाग-धब्बे (Dark Spots) हटाने से लेकर स्किन को चमकदार और निखरा हुआ बनाते हैं. ऑयली स्किन से एक्सेस ऑयल निकालने से लेकर ड्राई स्किन का रूखापन दूर करने में भी मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) का असर दिख सकता है, बस जरूरत होती है सही चीजें मिलाकर फेस पैक्स बनाने की. यहां जानिए इंस्टेंट ग्लो के लिए कैसे बनाएं मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स. 

बालों को खुरदुरा और कमजोर बनाती हैं शैंपू से जुड़ी ये 5 गलतियां, कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये Hair Wash Mistakes 

निखरी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स | Multani Mitti Face Packs For Glowing Skin 

मुल्तानी मिट्टी और दही 

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी को दही को साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए आधा कप दही में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं. इसे चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखें और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें. चेहरे को नमी मिलती है और टैनिंग कम होती है. 

Advertisement

बालों के झड़ने से हैं परेशान तो नारियल तेल में इस चीज को मिलाकर लगाना कर दीजिए शुरू, जड़ें हो जाएंगी मजबूत 

Advertisement
मुल्तानी मिट्टी और चंदन 

चेहरे से एक्सेस ऑयल हटाने के लिए इस फेस पैक को लगाकर देखें. इससे चेहरा निखरता है और ऑयली स्किन (Oily Skin) से चिपचिपाहट हट जाती है. एक चम्मच चंदन पाउडर के साथ 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और उसमें चुटकीभर हल्दी मिला लें. इस फेस पैक को 20 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद धो सकते हैं. स्किन निखर जाती है और चमकदार दिखती है. 

Advertisement
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा 

चेहरे को सूदिंग इफेक्ट्स देने के लिए मुल्तानी मिट्टी के इस फेस पैक को लगाकर देखें. फेस पैक बनाने के लिए आधा कप मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच ताजा एलोवेरा का गूदा और जरूरत के अनुसार दूध (Milk) मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें. स्किन खिल जाती है. 

Advertisement
मुल्तानी मिट्टी और पपीता 

धूप के कारण चेहरे पर हुई टैनिंग को हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और पपीता से फेस पैक बनाकर लगाएं. इस फेस को बनाने के लिए बराबर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी, पिसा पपीता और शहद (Honey) मिला लें. चेहरे पर लगाएं और इसके सूख जाने के बाद चेहरा धोकर साफ करें. हफ्ते में 1 से 2 बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Meta छंटनी, Oppo Reno 13 Series | Realme P3 Pro | Samsung Galaxy S-Series Leak | Gadgets 360 With TG
Topics mentioned in this article