Yoga Mistakes: योगा करते समय ध्यान रखें 5 बातें, भूलकर भी ना करें ये काम नहीं तो सेहत को हो सकता है नुकसान

Yoga Mistakes in Hindi: योगा से जुड़ी कुछ अहम बातों का ध्यान ना रखने पर शरीर को बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है. इसलिए योगा करने वाले या योगा की शुरुआत करने वाले हर व्यक्ति को यह गलतियां करने से बचना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Yoga Mistakes: योगा करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें. 

Yoga: योगा जीवन को बेहतर बनाने की ओर एक कदम की तरह है. व्यक्ति अपनी जीवनशैली में एक बार योगा को शामिल कर लेता है तो उसे दोबारा पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ती. यूं तो योगा करने के लिए विशेष टूल्स की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन कुछ नियमों (Yoga Rules) का पालन जरूर किया जाता है. वहीं, ऐसे बहुत से काम हैं जिन्हें योगा करने से तुरंत पहले, योगा करने के दौरान और योगा करने के तुरंत बाद नहीं करना चाहिए. ये काम आपके अच्छी सेहत के लक्षय को पाने की बीच में रुकावट का काम करते हैं. आइए जानें योगा से जुड़ी वे कौनसी गलतियां (Yoga Mistakes) हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए. 

अच्छी और चैन की नींद पाने के लिए करें यह योगासन, रातभर करवटें नहीं बदलते रहेंगे


कभी ना करें योगा से जुड़ी ये गलतियां | Never Do These Yoga Mistakes 

नहाने की गलती 

योगा से तुरंत पहले और तुरंत बाद नहीं नहाना चाहिए. योगा करने के दौरान शरीर में जिस ऊर्जा (Energy) का संचार होता है नहाने (Bath) से वह प्रभावित होती है. इसलिए यह सलाह दी जाती है कि योगा करने से कम से कम 2 घंटे पहले नहाना चाहिए. वहीं, इसके पीछे एक और कारण यह है कि कुछ योगासन शरीर में गर्माहट तो कुछ शरीर को ठंडक देने का काम करते हैं. ऐसे में ठंडे या गर्म पानी से नहाना शरीर के तापमान को बिगाड़ सकता है. 

योगा से पहले खाना 

योगा से पहले खाना खाने (Eating) की सलाह बिलकुल भी नहीं दी जाती है. योगा में शरीर कई दिशाओं में मुड़ता, झुकता और खिंचता है. खाना खाने से शरीर पाचन की क्रिया में होता है और इस बीच योगा करने से किसी भी आसन का असर शरीर पर नहीं होगा, साथ ही पेट में ऐंठन, जी मिचलाना और उल्टी हो सकती है. 

Advertisement

खुद पर दबाव डालना 

योगा करने के अलग-अलग स्टेज होते हैं और जरूरी नहीं है कि आप पहले स्टेज में ही एकदम परफेक्ट योगा करने लगें और हर मुद्रा ठीक बनाएं. योगा करते समय आपका मन शांत होना चाहिए और आपको बिना खुद पर दबाव डाले या हड़बड़ी करे योगा करनी चाहिए. ऐसा ना करने पर आप चोट खा सकते हैं या खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

Advertisement

गहरी सांस लेना 

योगासन (Yoga Poses) करते समय गहरी सांस ली जाती है जिससे मांसपेशियों तक ऑक्सीजन पहुंच सके. इससे दिमाग को भी रिलेक्स महसूस होगा और योगा करने में भी सहायता होगी. कब गहरी सांस लेनी है, कब सांस छोड़नी है या हल्की सांसें लेनी हैं इसका ध्यान रखें. 

Advertisement

कब ना करें योगा 

इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि आपको कब योगा करना चाहिए और कब नहीं. अगर आप बीमार हैं या शरीर हद से ज्यादा थका हुआ है तो ऐसे में योगा करने से परहेज करें. महिलाओं को पीरियड्स के दौरान कठिन योगासन ना करने की सलाह दी जाती है. वहीं, किसी तरह के फ्रेक्चर के बाद बिना डॉक्टर से परामर्श लिए योगा नहीं करना चाहिए. 

Advertisement


बाल बढ़ने का नहीं ले रहे नाम तो यह 4 हेयर पैक आ सकते हैं काम, जानिए बनाने की विधि और इस्तेमाल का तरीका

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें
Topics mentioned in this article