Neha Sharma Looks: एक्ट्रेस नेहा शर्मा का जिंदगी जीने का बड़ा आसान सा फंडा है. वे मानती हैं कि जिंदगी को इस तरह जीना चाहिए कि कभी मन में किसी तरह का अफसोस ना रह जाए. इसलिए वे वेकेशन पर जाने का कोई मौका नहीं छेड़तीं. वे आजकल अपने बिकिनी लुक्स से हर तरफ छाई हुई हैं. नेहा (Neha Sharma ) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने बिकिनी लुक की फोटो को शेयर किया है. इस वाइट बिकिनी में वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इससें दोराय नहीं कि वे अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान देती हैं. इस बिकिनी का बॉटम हाई वैस्टेड है जिसपर नेहा ने वाइट श्रग लिया हुआ है. नेहा (Neha Sharma ) के लुक में सबसे खास उनकी बॉडिस चेन है जो उनके गले से होते हुए कमर तक जा रही है. इस लुक को पूरा करने के लिए वे ओवरसाइज्ड हैट लिए नजर आ रही हैं.
इसी वाइट बिकिनी को अलग लुक देने के लिए नेहा ने इसके साथ मेजेंटा ओवरसाइज्ड शर्ट को चुना है. साथ ही, बालों पर ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए हैं.
अपनी हालिया शेयर की इंस्टाग्राम वीडियो से भी वे फैंस को यही संदेश देने की कोशिश में हैं कि जिंदगी को खुल कर जिया जाए. नेहा लिखती हैं, 'अपने बालों में ब्रेड्स बनाओ, अपनी कॉफी पियो, पागलों की तरह हंसो, बिना किसी वजह के डांस करो, कुछ पल का समय लो... थोड़ा जी लो... ये एक ही जिंदगी है जो हमें मिली है.' इस वीडियों में नेहा (Neha Sharma ) समुद्र किनारे बैठीं बालों में ब्रेड्स कराती दिख रही हैं.
नेहा के फैशनेबल अंदाज की झलक उनके इस आउटफिट से भी साफ झलकती है. इस लैवेंडर बिकिनी टॉप के साथ नेहा (Neha Sharma) ने लाइट ब्लू जींस को चुना है, साथ ही उन्होंने ओवरसाइज्ड शर्ट भी पहनी है. खुले बाल और हल्के मेकअप में नेहा स्टाइलिश दिख रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं