Pimples Home Remedies: स्किन केयर की अलग-अलग दिक्कतों को दूर करने का रामबाण इलाज हमारे आस-पास ही मौजूद होता है, बस इन चीजों को सही तरह से पहचानने और इस्तेमाल करने की जरूरत होती है. ऐसी ही एक कमाल की चीज है नीम. नीम के पत्तों (Neem Leaves) को पीसकर चेहरे पर लगाया जाए तो यह पेस्ट एंटी-एक्ने फेस मास्क की तरह असर दिखाता है. नीम के गुण स्किन को एक नहीं बल्कि कई फायदे देते हैं. ऐसे में अगर सही तरह से नीम का फेस पैक बनाकर लगाया जाए तो त्वचा से पिंपल्स हटते हैं, एक्ने (Acne) की दिक्कत कम होती है और चेहरा निखरा हुआ नजर आता है. इस फेस पैक को बनाने का तरीका इंस्टाग्राम पर सुपर्णा त्रिखा ने शेयर किया है. सुपर्णा लेखक हैं और टीवी सेलेब्रिटी हीलर भी हैं. आइए सुपर्णा से ही जानते हैं इस एंटी-एक्ने फेस मास्क को बनाने का तरीका.
नीम एंटी-एक्ने फेस मास्क | Neem Anti Acne Face Mask
इस फेस मास्क को बनाने के लिए सुपर्णा त्रिखा ने बताया कि आपको बेहद सिंपल इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होगी. फेस मास्क के लिए चाहिए होगी 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti), डेढ़ से 2 चम्मच नीम के पिसे हुए पत्ते और आधा चम्मच कपूर का पाउडर. सब चीजें एकसाथ लेकर मिक्स कर लें. इस तैयार फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं. अब फेस पैक धोकर हटा लें. इसे चेहरे पर दिन में 2 बार लगाया जा सकता है. एक्ने दूर हो जाएंगे और चेहरे पर किसी तरह की फुंसियां भी नजर हीं आएंगी.
- इस फेस पैक को लगाने पर त्वचा को एंटी एक्ने ही नहीं बल्कि एंटी-एजिंग गुण भी मिल जाते हैं. इससे त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स कम होते हैं, त्वचा को विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिल जाते हैं.
- नीम स्किन को हाइड्रेट करने में भी असरदार होता है. इसमें मौजूद विटामिन स्किन को हीलिंग गुण देते हैं और ड्राई स्किन को मॉइश्चर देने का काम करते हैं.
- चेहरे पर नीम का फेस पैक लगााने पर त्वचा की खुजली भी दूर हो जाती है. इससे स्किन पर रूखापन भी नहीं होता है.
- सिर्फ एक्ने हटाने ही नहीं बल्कि पिग्मेंटेशन (Pigmentation) को कम करने में भी इस फेस पैक का असर नजर आता है.
- नीम के एंटीसेप्टिक गुण और एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देने में कारगर होते हैं.
- नीम का सादा सा फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच नीम पाउडर में जरूरत के अनुसार गुलाबजल डालकर पैक तैयार किया जा सकता है. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं.
- दाग-धब्बे कम करने के लिए 2 चम्मच नीम पाउडर में नींबू का रस और थोड़ा सा एलोवेरा जैल डालकर पेस्ट बनाएं. इसे 10 मिनट चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धोकर साफ कर लें.
- निखरी त्वचा पाने के लिए नीम के पाउडर में चुटकीभर हल्दी मिलाएं और थोड़ा सा नारियल तेल डाल लें. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें और फिर धोकर साफ कर लें. त्वचा निखर जाती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.