विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2019

Navratri 2019: नवरात्रि के खास मौके पर इन मैसेजेस से भेजें ढेरों शुभकामनाएं

Navratri 2019: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) आज से शुरू हो गई हैं. नवरात्रि (Navaratri or Navratri) में पूरे नौ दिनों के लिए दुर्गा माता आपके घर में विराजमान होने वाली हैं. उनके स्वागत से पहले कलश स्थापना (Kalash Sthapna) और अंखड ज्योति (Akhand Jyoti) जैसी पूजा विधियों को पूरा किया जाएगा.

Navratri 2019: नवरात्रि के खास मौके पर इन मैसेजेस से भेजें ढेरों शुभकामनाएं
Navratri Messages (नवरात्रि के मैसेज)
नई दिल्ली:

Navratri 2019: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) आज से शुरू हो गई हैं. नवरात्रि (Navaratri or Navratri) में पूरे नौ दिनों के लिए दुर्गा माता आपके घर में विराजमान होने वाली हैं. उनके स्वागत से पहले कलश स्थापना (Kalash Sthapna) और अंखड ज्योति (Akhand Jyoti) जैसी पूजा विधियों को पूरा किया जाएगा. बता दें, शारदीय नवरात्रि को मुख्‍य नवरात्रि माना जाता है. यह पर्व बताता है कि झूठ कितना भी बड़ा और पाप कितना भी ताकतवर क्‍यों न हो अंत में जीत सच्‍चाई और धर्म की ही होती है. वहीं, नौ दिन के बाद दशहरा (Dussehra) मनाया जाता है. ऐसे खास मौके पर नवरात्रि की शुभकामनाएं (Navratri Wishes) यहां दिए गए मैसेज से दें.   

जगत पालन हार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
हम सबकी रक्षा की अवतार है मां
नवरात्रि की शुभकामनाएं


सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम है उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि


देवी मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं


लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हे-नन्हे कदमों से मां आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार


मां की आराधना का ये पर्व हैं
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व हैं


हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली है
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन
मां के कदमो की आहट से, गूंज उठेगा आंगन


जब जब याद किया तुझे ए मां
तूने आंचल में अपने आसरा दिया
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया


हम को था इंतज़ार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने अब सारे दुख माता द्वार आ गई


मां दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका
जीवन सदा हंसता मुस्कुराता रहे
इसीलिए प्रेम से बोलो जय माता दी
हैपी नवरात्री


लक्ष्मी जी का हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
मां दुर्गा का आशीर्वाद हो
आपके जीवन में हमेशा प्रकाश हो
हैपी दुर्गा पूजा

नवरात्रि से जुड़ी और खबरें...

Navratri 2019: नवरात्र के पहले दिन कलश स्‍थापना करने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Navratri 2019: 29 सितंबर से नवरात्रि शुरू, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कलश स्‍थापना और व्रत के नियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com