Navratri 2021 Kanya Pujan Gifts: कन्याओं को उपहार में दे सकते हैं ये खास चीजें, बच्चियों को खूब आएंगे पसंद

Chaitra Navratri 2021 Kanya Pujan Gifts ideas: नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है. पूजा के बाद कन्याओं को तोहफे भी दिए जाते हैं. हम आपको खास गिफ्ट्स ऑप्शन बता रहे हैं, जिन्हें आप कन्याओं को दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Navratri Kanya Pujan: कन्याओं को उपहार में दे सकते हैं ये खास चीजें.
नई दिल्ली:

Chaitra Navratri 2021 Kanya Pujan Gifts ideas: नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि की अष्टमी और नवमी के दिन नौ कन्याओं को मां दुर्गा के नौ रूपों में पूजा जाता है. मां दुर्गा के सभी भक्त मां के इन रूपों की अच्छी तरह से खातिरदारी करते हैं. उन्हें हलवा-पूड़ी और चना खिलाते हैं. इसके साथ ही कंजकों को खाने के बाद तोहफे देते हैं और पैर छूकर उन्हें विदा करते हैं. हम आपको खास गिफ्ट्स ऑप्शन बता रहे हैं, जिन्हें आप कन्याओं को दे सकते हैं. 

1. देवी दुर्गा की मूर्ति
नवरात्रि में कन्या पूजन के लिए घर आई कन्याओं को देवी दुर्गा की मूर्ति उपहार के रूप में दे सकते हैं. मां दुर्गा की मूर्ति कन्याओं के लिए एक अच्छा आशीर्वाद भी होगी. कन्याएं देवी मां की मूर्ति को अपने घर के मंदिर में रख सकती हैं और पूजा कर सकती हैं.  

2. हाथ से बने दीए
भारतीय संस्कृति में पूजा के समय दीयों का होना विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है कि पूजा के दौरान दीये जलाने से घर से अंधेरा और नकारात्मकता दूर होती है और हमारे पाप नष्ट होते हैं. इसलिए नवरात्रि पर हाथ से सजे सुंदर दीयों का एक सेट नवरात्रि के लिए शानदार उपहार होगा.

3. ड्राई फ्रूट्स का डिब्बा
आप अगर कन्याओं को कुछ हेल्दी चीजें गिफ्ट करना चाहते हैं, जिससे उनकी सेहत को भी फायदा पहुंचे तो आप काजू, बादाम, सौंफ, सुपारी, किशमिश, अखरोट जैसे कई सूखे मेवों से भरे बॉक्स को उपहार के रूप में दे सकते हैं. कोरोना काल में सेहत को ध्यान में रखकर गिफ्ट देना सबसे बेहतरीन ऑप्शन है.

 4. रंग-बिरंगी चूड़ियां
आप चाहें तो कन्याओं को डिजाइनर रंग-बिरंगी चूड़ियां भी उपहार में दे सकते हैं. सभी जानते हैं कि बच्चियों को सजने-संवरने की चीजें कितनी अच्छी लगती हैं. उपहार में अपने लिए क्यूट सी चूड़ियां कन्याओं को जरूर पसंद आएंगी. 


5. लाल चुनरी
नवरात्रि में घर आई कन्याओं को आप उपहार में लाल चुनरी भी दे सकती हैं. लाल रंग मां को बेहद प्रिय है, इसलिए इस रंग को शुभ माना जाता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?
Topics mentioned in this article