घूमने निकल रहे हैं लेकिन सफर में उल्टी का रहता है डर, तो यहां जान लीजिए Vomiting कैसे कर सकते हैं दूर

Nausea While Travelling: सफर के दौरान अक्सर ही जी मिचलाने लगता है और उल्टी जैसा महसूस होता है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आजमाने पर उल्टी आने से रुक सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Vomiting Home Remedies: इस तरह जी मिचलाने की दिक्कत हो जाएगी दूर. 

Nausea Home Remedies: गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं और इस दौरान घूमना-फिरना भी खूब हो रहा है. बच्चे नानी के घर या दादी के घर जाते हैं तो बड़े इस चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए ठंडे और बर्फीले शहरों की सैर पर निकलते हैं. सफर में यूं तो गाने गाते-गुनगुनाते हुए बड़ा मजा आता है लेकिन हालत खराब होते देर नहीं लगती. किसी का जी मिचलाने लगता है तो किसी को पेट में दर्द और जरूरत से ज्यादा थकान होने लगती है और उल्टी (Vomiting) भी हो जाती है. ऐसे में सफर के दौरन जब भी आपको उल्टी जैसा लगे यानी जी मिचलाने लगे तो कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर उल्टी रोकी जा सकती है. 

सूखे हुए नींबू को फेंक देते हैं आप तो कर रहे हैं गलती, Dried Lemons भी कई तरह से आ सकते हैं काम 

जी मिचलाने के घरेलू उपाय | Nausea Home Remedies 

सफर के दौरान आपको भी जी मिचलाना महसूस होने लगे तो यहां बताई चीजों का सेवन किया जा सकता है. इन चीजों को आप अपने साथ सफर ?(Travelling) पर लेकर निकल सकते हैं जिससे आपको जरूरत पड़ने पर इन्हें ढूंढते ना रहना पड़े. 

Advertisement

रोजाना सुबह खाली पेट करी पत्ते चबाने पर मिलते हैं कई फायदे, पेट से लेकर स्किन तक रहती है अच्छी  

Advertisement
नींबू

जब भी जी मिचलाने लगे तो नींबू का रस चूस लें. नींबू में न्यूट्रलाइजिंग एसिड होते हैं जो जी मिचलाने की दिक्कत दूर करने में कारगर साबित होते हैं. नींबू पानी पी सकें तो वह भी अच्छा ऑप्शन साबित होगा. ध्यान रहे कि आपको हल्के गर्म पानी से नींबू पानी बनाना है और इसमें चीनी के बजाय सिर्फ नमक का इस्तेमाल करना है. 

Advertisement

Photo Credit: Pexels

अदरक 

जी मिचलाना दूर करने में अदरक का सेवन भी फायदेमंद साबित होता है. उल्टी जैसा महसूस होते ही अदरक खा लें. अदरक का छोटा टुकड़ा चबाने पर ही जी मिचलाना दूर हो जाता है. अगर गर्म पानी हो तो अदरक को इस गर्म पानी में डालें और छानकर पानी पी लें. ध्यान रहे कि अदरक कम मात्रा में ही लेना है बहुत ज्यादा नहीं. 

Advertisement
इलायची 

मुंह को ताजगी से भर देने वाली इलायची आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होती है और उल्टी आने से रोकने में भी मदद करती है. जी मिचलाने पर लगने लगता है कि पेट की गैस और खाना उठकर गले तक आने लगा है और खट्टी डकारें भी आने लगती हैं जिसके साथ-साथ उल्टी भी हो जाती है. ऐसे में जब भी मन खराब लगे तब इलायची के एक से 2 टुकड़े मुंह में रख लें और धीरे-धीरे चबाएं. 

Photo Credit: Pixabay

बेकिंग सोडा 

आप बस या कार से सफर करते हुए बैग में थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर भी निकल सकते हैं. जब भी जी मिचलाना महसूस हो और ऐसा लगे कि उल्टी आने वाली है तब आधा चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) को एक गिलास पानी में डालकर पी जाएं. पेट को राहत मिलेगी और उल्टी आने से भी रुक जाएगी. 

Photo Credit: iStock

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और करिश्मा तन्ना एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article