सफेद बालों को करना है काला तो घर पर बनाएं ये नेचुरल डाई, तुरंत होगी तैयार और असर भी दिखेगा तेजी से 

White Hair Home Remedies: घर पर इस तरह हेयर डाई लगाएंगे तो सफेद बालों को तेजी से काला कर सकेंगे आप. जानिए इस आसान और असरदार हेयर डाई को बनाने का तरीका. 

Advertisement
Read Time: 20 mins
Home Remedies For White Hair: सफेद बालों को इस तरह करें काला. 

White Hair: बाल कई अलग-अलग कारणों से सफेद हो सकते हैं. किसी के सफेद बाल उम्र के चलते नजर आने लगते हैं, किसी के बालों का कालापन केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते रहने से कम होता है तो किसी के बालों की रंगत जेनेटिक्स के चलते भी वक्त से पहले उड़ सकती है. कारण चाहे कोई भी हो, सफेद बालों से अनेक लोग प्राकृतिक तौर पर छुटकारा पाना चाहते हैं. यहां ऐसी ही एक हेयर डाई (Hair Dye) को बनाने का तरीका दिया जा रहा है जिसके इस्तेमाल से बाल काले होने के साथ-साथ मजबूत भी बनते हैं. इस हेयर डाई को प्राकृतिक चीजों से मिलाकर बनाया जाता है और इसका असर बेहद अच्छा नजर आता है. 

Advertisement

कोहनी पर दिखता है मैल और नहीं हट रहा कालापन, तो इन 4 तरीकों को देख लीजिए आजमाकर 

सफेद बालों के लिए हेयर डाई | Hair Dye For White Hair 

सफेद बालों को काला करने के लिए आप इस हेयर डाई को घर पर ही बनाकर लगा सकते हैं. इस हेयर डाई को बनाने के लिए आपको एक-एक चम्मच नीम पाउडर, कॉफी पाउडर, मेंहदी (Mehndi), आंवला पाउडर और 2 चम्मच कलौंजी के बीज लेने होंगे. अब एक लोहे की कड़ाही लें और उसमें कलौंजी को भून लें. कलौंजी भुनने के लिए किसी तेल या घी की जरूरत नहीं है आप सादा ही कलौंजी को भून सकते हैं. कलौंजी (Kalaunji) भून लेने के बाद अलग निकालकर रख दें. 

लोहे की कड़ाही को एकबार फिर गर्म करें और उसमें सभी सामग्रियों यानी मेंहदी, कॉफी पाउडर, कलौंजी और आंवला पाउडर को डालकर एक गिलास पानी मिला लें. इस पेस्ट को तकरीबन 10 से 15 मिनट पकाएं. जब यह पेस्ट पक जाए तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें. 

Advertisement

आपकी हेयर डाई बनकर तैयार है. इसे बालों में लगाएं. सफेद बालों (White Hair) को काला करने के लिए इस हेयर डाई को पूरे बालों में अच्छी तरह लगाने के बाद आधे से एक घंटे के लिए छोड़ दें. एक घंटे बाद इस हेयर डाई को पानी से धोकर छुड़ा लें और बालों को प्राकृतिक तौर पर ही सुखाएं. यह डाई बालों को काला भी करेगी और बालों को प्राकृतिक तौर पर घना और मजबूत बनाने में भी मददगार साबित होगी. 

Advertisement

गर्मियों में सेहत के लिए बेहद अच्छी साबित होती है मिश्री, जानिए खाने पर मिलते हैं कौन-कौनसे फायदे 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

सलमान खान पहुंचे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में

Featured Video Of The Day
Assam News: Guwahati University में मार्कशीट घोटाले में 8 लोग गिरफ्तार | Marksheet Scam
Topics mentioned in this article