National Daughter's Day: आज बेटी दिवस पर अपनी नन्हीं गुड़िया को भेजें ये खास संदेश, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट

Happy Daughter's Day: आज बेटी दिवस के दिन अपनी लाडली को भेजिए ये खास विशेज. देखते ही खुश हो जाएगी आपकी बिटिया. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Daughter's Day Wishes: बेटी का दिन बन जाएगा ये मैसेजेस पढ़कर. 

National Daughter's Day 2023: जिंदगी बेटियों के बिना अधूरी मानी जाती है. कहते हैं बेटियां ही घर की रौनक होती हैं. आज उन्हीं बेटियों का दिन है. हर साल सितंबर के चौथे रविवार के दिन बेटी दिवस (Daughter's Day) मनाया जाता है. इस चलते इस साल 24 सितंबर, रविवार के दिन राष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा और पढ़ाई की आवश्यक्ता पर प्रकाश डालना और इससे जागरूक कराना है. इस दिन अपनी प्यारी गुड़िया को आप भी कुछ खास शुभकामनाएं भेज सकते हैं. इन मैसेज (Messages) को पढ़कर उसके चेहरे पर भी दिखने लगेगी मुस्कुराहट.

White Hair: नारियल तेल में मिलाकर लगा लें यह चीज, जड़ों से सिरों तक काले हो जाएंगे सफेद बाल

बेटी दिवस के शुभकामना संदेश | Happy Daughter's Day Wishes 

बेटी की हंसी, बेटी का प्यार
जैसे कोई सुरमय संगीत,
उनका स्नेह सदैव अनमोल
जीवन के हर पल को बना दे सुंदर गीत. 

हैप्पी डॉटर्स डे! 

बेटी के बिना जीवन है सूना
उनकी हंसी हमारे जीवन का सोना,
बेटी दिवस पर यह शायरी है उनके नाम
हमेशा रहे खुश और सलामत रहे उनका संसार.

Advertisement

हैप्पी डॉटर्स डे! 

खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां.

Advertisement

हैप्पी डॉटर्स डे! 

सारे जहां की खुशियां मैं तुझ पर लुटा दूं,
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूं.

हैप्पी डॉटर्स डे! 

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़
क्योंकि बेटी है जीवन का साज. 

Advertisement

हैप्पी डॉटर्स डे! 

बेटी वो जलता हुआ दिया है
जो चाहे कितनी भी आंधी क्यों न आए,
अपने घर में रौशनी,
रुकने नहीं देती.

Advertisement

हैप्पी डॉटर्स डे! 

बेटियों से है घर की शान है,
बेटियां है घर की जान.

हैप्पी डॉटर्स डे! 

बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा,
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम.

हैप्पी डॉटर्स डे! 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Shalimar Bagh Seat जो पहले BJP का अभेद क़िला अब AAP का गढ़ बन गई!