Namrata Purohit से जानिए किस तरह बिना क्रंचेस किए भी बनाई जा सकती हैं एब्स, Video में देखिए एक्सरसाइज

Namrata Purohit Celebrity Trainer: सेलेब्रिटी ट्रेनर नम्रता पुरोहित सिखा रही हैं ऐसी कुछ एक्सरसाइज जिनसे आप घर में ही एब्स बना सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि इन Exercises में क्रंचेस शामिल नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Abs Without Crunches: इस तरह बिना क्रंचेस किए भी बनाई जा सकती हैं एब्स. 

Celebrity Fitness: सेलेब्रिटी ट्रेनर नम्रता पुरोहित (Namrata Purohit) बड़े जाने-माने फिल्मी सितारों को भी फिट होने में मदद कर चुकी हैं. सारा अली खान, जान्हवी कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और मलाइका अरोरा को भी नम्रता पिलाटेस सिखा चुकी हैं. नम्रता अपनी एकसपर्टीज सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर दर्शाती रहती हैं. वे ऐसी बहुत सी एक्सरसाइज (Exercise) बताती हैं जिनसे आप घर पर भी आसानी से वजन घटा सकते हैं. इसबार नम्रता ने इंस्टाग्राम पर बिना क्रंचेस (Crunches) किस तरह एब्स घटाया जाए इस बारे में बताया है. आप भी इस वीडियो (Video) को देखकर आसानी से सीख सकते हैं ये एक्सरसाइज करना. 

Blood Sugar को कंट्रोल में रखते हैं ये 5 फूड, डायबिटीज की डाइट का इन्हें आसानी से बनाया जा सकता है हिस्सा

Advertisement


बिना क्रंचेस एब्स बनाने की एक्सरसाइज | Exercises To Build Abs Without Crunches 


इन सभी एक्सरसाइज को करने के लिए मैट बिछाकर जमीन पर लेट जाएं. अपने पैरों को जमीन पर फैलाकर रखें और हाथों को शरीर के बगल में लेटाएं. आपको इन सभी एक्सरसाइज का एक-एक सेट करना है जिसमें 10 से 20 रेप्स होने चाहिए. इस वर्कआउट (Workout) से बॉडी टोंड होने में मदद मिलती है.

Advertisement

टो टैप्स 


इस एकसरसाइज को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर लेटे और ध्यान दें कि आपकी पीठ एकदम सीधी हो. अब पैरों को घुटनों से मोड़ते हुए ऊपर उठाएं. अब बारी-बारी एक पैर को नीचे करके पंजों से जमीन को छूएं. आपके पंजे इस एकदम पोइंटेड होने चाहिए. 

Advertisement

डबल टो टैप 


डबल टो टैप्स (Double Toe Taps) एकसरसाइज को करने के लिए आपकी पोजीशन पहले जैसी ही रहेगी. पीठ सीधी करके लेटे रहना है और घुटनों को मोड़कर हवा में उठाना है. फर्क बस इतना है कि इसबार बारी-बारी से पैरों के पंजे जमीन पर नहीं लगाने हैं बल्कि दोनों पैरों को एकसाथ ऊपर-नीचे करते हुए पंजों से जमीन को छूना है. साथ-साथ गहरी सांस लेना ना भूलें. 

Advertisement

लेग एक्सटेंशन 

इस एक्सरसाइज को करने के लिए अपने पैरों को घुटनों से मोड़कर हवा में रखते हुए ही एक्सरसाइज की जाती है. अपने पैरों को ऊपर की तरफ, फिर सामने और फिर नीचे की तरफ झुकाते हुए एक्सरसाइज करें. 

सिजर्स 

जिस तरह कैंची चलती है बिलकुल उसी तरह इस एकसरसाइज में पैर चलाए जाते हैं. एक पैर ऊपर जाता है तो दूसरा नीचे रहता है, और जब दूसरा पैर ऊपर जाता है तो पहले पैर को नीचे कर लिया जाता है. आप हाथों से पकड़ कर भी पैरों को सपोर्ट कर सकते हैं. 

लेग रेजेज 

अपने दोनों पैरों को एकसाथ जोड़कर एकदम सीधा रखें. अब उन्हें एकसाथ ऊपर उठाएं और एकसाथ ही नीचे लेकर आएं. इस एक्सरसाइज को ही लेग रेजेज (Leg Raises) कहते हैं. 

ज्यादा खा लिए जाएं तो सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं कद्दू के बीज, जानिए सेवन की सही मात्रा और समय

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
भारत में Cyber Crime का बढ़ता खतरा, कैसे बचें Online ठगी से? | Tech With TG
Topics mentioned in this article