सरसों के तेल में इस हरे पत्ते को पकाकर लगाना शुरू कर दिया सिर पर, तो एक भी सफेद बाल नहीं आएगा नजर

White Hair Home Remedies: सिर पर सही तरह से सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाए तो सफेद बालों को काला किया जा सकता है. इस तेल के इस्तेमाल से बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mustard Oil For White Hair: सफेद बालों को काला बनाता है यह नुस्खा. 

Hair Care: दादी-नानी के जमाने में बालों के लिए सरसों का तेल पहली पसंद हुआ करता था. यह तेल प्राकृतिक होने के साथ ही बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित होता है. सरसों के तेल (Mustard Oil) में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, सेलेनियम, विटामिन और हेयर फॉलिकल्स को फायदा देने वाले तत्व पाए जाते हैं जिनसे बालों का डैमेज दूर होता है. वहीं, इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स मेलानिन के प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं जिससे सफेद बालों की दिक्कत कम होती है और बालों को काला बनने में मदद मिलती है. लेकिन, सरसों का तेल सादा लगाने के बजाय इसमें करी पत्ते (Curry Leaves) डालकर बालों पर लगाया जाए तो सफेद बालों को प्राकृतिक तौर पर काले होने में मदद मिल सकती है. यहां जानिए किस तरह सफेद बालों को काला करने के लिए सरसों के तेल और करी पत्ते को बालों पर लगाया जा सकता है. 

सर्दियों की शुष्क हवाओं से रूखी दिखती है त्वचा, तो नमी बनाए रखने के लिए इन 7 बातों का ध्यान रखना है जरूरी 

सफेद बालों के लिए सरसों का तेल और करी पत्ता  | Mustard Oil And Curry Leaves For White Hair 

एक कटोरी सरसों के तेल में मुट्ठीभर करी पत्ते डालें और पका लें. जब करी पत्ते पककर चटक जाएं तो इस तेल को आंच से उतारकर अलग रख दें. करी पत्ते और सरसों के तेल के इस मिश्रण को हल्का गर्म ही सिर पर मालिश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तेल की मालिश से बालों को जड़ों से लेकर सिरों तक पोषण मिलता है. नियमित रूप से इस तेल का इस्तेमाल किया जाए तो बालों को प्राकृतिक तौर पर काला (Black Hair) होने में मदद मिलती है. खासतौर से इक्के-दुक्के सफेद बाल हों तो इस तेल का इस्तेमाल अच्छा रिजल्ट दिखाता है. 

Advertisement
ये नुस्खे भी आते हैं काम 
  • सरसों के तेल को कई तरह से बालों पर लगाया जा सकता है. आंवला के रस या आंवला पाउडर (Amla Powder) के साथ सरसों का तेल बालों पर लगाया जाए तो इससे सफेद बाल काले हो सकते हैं. इस हेयर मास्क को सिर पर एक से डेढ़ घंटा लगाकर रखने पर अच्छा असर दिखता है. 
  • सरसों का तेल और मेहंदी (Mehendi) को मिलाकर भी हेयर मास्क तैयार किया जाता है. इस हेयर मास्क को बनाते समय इसमें चायपत्ती या फिर कॉफी को पानी में पकाकर डालें और मिलाएं. इस मिश्रण से बालों को काली रंगत मिलती है. सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में एक बार इस नुस्खे को आजमाकर देखें. 
  • दही में सरसों का तेल मिलाकर लगाया जाए तो बालों से डैंड्रफ दूर हो जाता है. अगर आपके सिर में जरूरत से ज्यादा रूसी जमी है जिसकी वजह से स्कैल्प पर सफेदी नजर आती है तो डैंड्रफ हटाने के लिए इस नुस्खे को आजमाकर देखें. डैंड्रफ हट जाने पर अन्य नुस्खे बालों पर बेहतर तरह से असर दिखा पाते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG: England के खिलाफ T20 Series के लिए Team India का हुआ ऐलान | Sports Top 9
Topics mentioned in this article