वेकेशन हमारी जिंदगी में कई सारी यादों को जोड़ती हैं, यह रोजमर्रा की व्यस्त दिनचर्या में से शरीर और मन को सुकून भी पहुंचाती है, लेकिन हमेशा किसी ट्रिप पर अच्छा दिखना कभी-कभार काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इसलिए आपको यहां वेकेशन के दौरान जरूरी ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं.
BB Cream- ट्रिप पर अपने साथ किसी बीबी क्रीम को जरूर ले जाएं. फाउंडेशन के बोतलों की जगह आप इस एक बीबी क्रीम ट्यूब को सफर में साथ ले जा सकती हैं.
Kajal - ट्रैवल करने के दौरान काजल को साथ में ले जाना भी एक अच्छा विकल्प है जिससे आंखों की थकावट को छिपाया जा सकता है. काजल को आइलाइनर की जगह भी लगा सकती हैं.
Lipstick- इसके साथ ही कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स को भी अपने साथ लें जिसका उपयोग उस वक्त साथ में न होने वाली किसी चीज के स्थान पर कर सकती हैं जैसे कि लिपस्टिक का उपयोग आप ब्लश के स्थान पर कर सकती हैं.
समंदर के किनारे या बीच और पहाड़ों पर जाने के लिए अपने साथ रखें ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स...
समंदर के किनारे :
ऐसे स्थानों पर जहां हमेशा धूप रहती है और मौसम काफी ब्राइट रहता है, यहां स्किन को प्रॉपर क्लिंजिंग और मॉश्च्राइजिंग करने की जरूरत पड़ती है, आप बीबी क्रीम की मदद से ऐसा कर सकती हैं और इससे आपको फाउंडेशन लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ हाइलाइटर के इस्तेमाल से आपका स्किन ब्राइट दिखेगा. अब ब्राइट शेड की एक लिपस्टिक के साथ आप अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं.
पहाड़ों में :
इन ठंडे स्थानों पर ब्राइट ऑरेंज और पेस्टल कलर्स को ग्रे या ब्लैक आई शैडो के साथ पेयर किया जा सकता है. इसके साथ ही पर्पल या पेस्टल कलर की ही लिपस्टिक लगाएं, यह आपके लुक को एक बेहतर फिनिशिंग देगा.
लाइफस्टाइल से जुड़ी और खबरें...
TikTok Video: बिना एक्सरसाइज़ कैलोरीज़ बर्न करने का सबसे आसान तरीका
TikTok Viral Video: हर दिन सिर्फ 5 मिनट करें ये एक्सरसाइज़, मोटा पेट हो जाएगा Flat
TikTok: 'पंजाब की कटरीना' के 5 वायरल टिकटॉक वीडियो, देखिए शहनाज़ का जबरदस्त अंदाज़
मिलिंद सोमन ने अपने 54वें जन्मदिन पर पोस्ट की ऐसी तस्वीर, फैन बोली - 16 के लग रहे हो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं