Face pack : चेहरे पर लाना है निखार तो मुल्तानी मिट्टी में इस चीज को मिलाकर लगाएं फेस पर

Home remedy : हम आपके लिए एक ऐसी रेमेडी लेकर आए हैं जिसको फेस पर लगाने से त्वचा पर गुलाबी निखार आएगा. हम आपको मुल्तानी मिट्टी में एलोवोरा जैल (aloe Vera gel) मिलाकर लगाने के क्या फायदे हैं उसके बारे में बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Face pack : चेहरे पर लाना है निखार तो मुल्तानी मिट्टी में इस चीज को मिलाकर लगाएं फेस पर
Skin care tips : एलोवेरा जैल और मुल्तानी मिट्टी वाला फेस पैक अगर आप चेहरे पर लगाती हैं तो इससे दाग धब्बे दूर हो जाएंगे.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुल्तानी मिट्टी वाला फेस पैक से दाग धब्बे दूर हो जाएंगे.
  • इस फेस पैक को लगाने से त्वचा में कसाव भी आता है.
  • एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी से भी आप डार्क नेक को चमकदार बना सकती हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Glowing skin : लोग चेहरे की खूबसूरती बरकरार रहे इसके लिए ना सिर्फ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं बल्कि घरेलू  उत्पादों को भी चेहरे पर अप्लाई करते हैं. किसी भी तरह की त्वचा संबंधी (Skin problem) परेशानी को ठीक करने के लिए लोग सबसे पहले होम रेमेडी (home remedy) का ही इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि इनका कोई साइडइफेक्ट नहीं होता है. ऐसे में हम भी आपके लिए एक ऐसी रेमेडी लेकर आए हैं जिसको फेस पर लगाने से त्वचा पर गुलाबी निखार आएगा. हम आपको मुल्तानी मिट्टी में एलोवोरा जैल (aloe Vera gel) मिलाकर लगाने के क्या फायदे हैं उसके बारे में बताने जा रहे हैं.

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जैल के फायदे | Benefits of Multani Mitti and Aloe Vera Gel

  • एलोवेरा जैल और मुल्तानी मिट्टी वाला फेस पैक अगर आप चेहरे पर लगाती हैं तो इससे दाग धब्बे दूर हो जाएंगे. इससे चेहरे की रंगत में भी सुधार होता है.

  • इस फेस पैक को लगाने से त्वचा में कसाव भी आता है. इससे नेचुरल ग्लो आता है. इसको लगाने से आंखों के नीचे काले घेरे के निशान भी कम होते हैं. 

  • एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी से भी आप डार्क नेक को चमकदार बना सकती हैं. बस आपको मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर एक साथ उस जगह पर लगा लेना है. फिर जब पैक सूख जाए तो गुनगुने पानी से धो लेना है.

  • फ्री रेडिकल्स के कारण स्किन पर डेड स्किन सेल्स जमा हो जाते हैं ऐसे में ये फेस आपके स्किन पर कसाव लाने का काम करता है. ये चेहरे पर रामबाण की तरह काम करता है.

  • इसके लगाने से आपके फेस पर नजर आने वाली झुर्रियां कम होने लगती हैं. यह आपके फाइन लाइन को भी कम करता है. बस आपको इस पैक को चेहरे पर लागकर छोड़ देना है 15 मिनट के लिए फिर वॉश कर लेना है.


 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Controversy: बिहार में वोटर लिस्ट के रिविजन पर दिल्ली से पटना तक हंगामा, देखें
Topics mentioned in this article