Mother's Day 2024: घर से दूर हैं अगर आप तब भी मां को करा सकते हैं स्पेशल फील, छा जाएगी चेहरे पर मुस्कुराहट

हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. यह दिन मां को समर्पित होता है और बच्चों की यही कोशिश रहती है कि मां के लिए इस दिन को यादगार बनाया जा सके. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस तरह मां के लिए मदर्स डे को खास बना सकते हैं. 

Mother's Day 2024: अक्सर ही बच्चों को नौकरी या पढ़ाई के चलते घर से दूर रहना पड़ता है. मां पास होती हैं तो उन्हें प्यार से गले लगाकर हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother's Day) कहने भर से ही उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. लेकिन, जब आप मां से दूर होते हैं तो उनके लिए इस दिन को खास किस तरह बनाया जाए इसे लेकर उलझन होने लगती है. हर साल मां के प्रेम, त्याग और समर्पण की सराहना करने के लिए मातृ दिवस मनाया जाता है. इस साल 12 मई के दिन मदर्स डे है. मदर्स डे पर अगर आप मां से कहीं दूर रह रहें हैं तो यहां जानिए किस तरह उनके लिए मदर्स डे को खास बनाएं जिससे उन्हें इस दूरी का भी एहसास ना हो. 

शादीशुदा जिंदगी में कभी नहीं आएंगी दूरियां अगर जान लेंगे हैप्पी मैरिड लाइफ के ये 5 गोल्डन रूल्स

मां के लिए कैसे बनाएं मदर्स डे खास 

भेजें संदेश - मदर्स डे के दिन अक्सर ही बच्चे मां के लिए व्हाट्सऐप या इंस्टाग्राम वगैरह पर पोस्ट डालते हैं. लेकिन, मां को बस हैप्पी मदर्स डे विश करने के बजाय आप उन्हें पर्सनल चैट्स पर कुछ खास लिखकर भेज सकते हैं. आपको इंटरनेट से कुछ ढूंढने की जरूरत नहीं है बल्कि आप वो लिखकर मां को भेजें जो आपके दिल में है. अगर कुछ समझ ना आए तो मां के साथ बिताए सबसे यादगार पलों के बारे में लिखें और उन्हें भेजें. आप वॉइस नोट भी भेज सकते हैं. कॉल पर अक्सर ही अपने मन की बात कहने में झिझक होती है, ऐसे में कुछ पहले से रिकॉर्ड कर लेने पर दिल खोलकर बोलना आसान लगने लगता है. 

तेज धूप से घर आने के बाद कभी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, तबीयत हो सकती है खराब

फूल या कुछ खाने के लिए भिजवा सकते हैं - आजकल अलग-अलग ई-कॉमर्स ऐप्स की बदौलत सबकुछ आसान हो गया है. आप मां की कोई मनपसंद चीज उनके लिए ऑर्डर करके भेज सकते हैं, उन्हें फूल या चॉक्लेट्स वगैरह भेजे जा सकते हैं या फिर मेकअप वगैरह की कोई चीज गिफ्ट कर सकते हैं. 

Advertisement

करें स्पा डे बुक- मां के लिए मदर्स डे के दिन को सेल्फ केयर (Self Care) दिन में बदल सकते हैं आप. घर के ही पास के किसी स्पा में उनके लिए अपोंइटमेंट ले सकते हैं या फिर उनके लिए घर पर ही स्पा बुक कर सकते हैं. मां को सिर्फ घर का दरवाजा भर खोलना होगा और घर में ही बैठे-बैठे ही उनकी ग्रूमिंग हो जाएगी. हेयर स्पा, नेल आर्ट, वैक्सिंग, हेयर कलर या फिर पैडिक्योर वगैरह करवाया जा सकता है. 

Advertisement
Aashiqui: वो फिल्म जिसने गायक, गीतकार, संगीतकार और एक्टर्स को बना दिया Superstar | Bollywood Gold
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article