विज्ञापन
This Article is From May 14, 2023

Mother's Day 2023 : लाडली जब हो जाए 14 साल की तो हर मां को जरूर पूछनी चाहिए यह जरूरी बातें

Mom Kid Relationship : इस मदर्स डे पर खास बात बताते हैं, अगर आपकी बिटिया रानी 14 साल की हो गई हैं, तो आप यह बातें उसससे जरूर पूछें.

Mother's Day 2023 : लाडली जब हो जाए 14 साल की तो हर मां को जरूर पूछनी चाहिए यह जरूरी बातें
Ask Your Daughter These Questions : हम आपको बताते हैं ऐसे सवाल जो हर मां को अपनी 13-14 साल की बेटी से पूछना चाहिए.

Mother's Daughter's Relationship: मां बेटी का बॉन्ड बहुत स्पेशल होता है. एक समय बाद वो मां बेटी (Mother Daughter) कम और सहेलियां (Friends) ज्यादा हो जाती हैं और एक दूसरे के साथ इन्हें टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है. मां हो या बेटी हो एक समय बाद वो उनमें अपना सबसे अच्छा दोस्त ढूंढती हैं. हालांकि, ये रिश्ता बहुत नाजुक होता है और कई बार टीनएज (Teenage) में बच्चों को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उन्हें मम्मी पापा के सवाल (Questions) रोक-टोक लगने लगते हैं. ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं ऐसे सवाल जो हर मां को अपनी 13-14 साल की बेटी से पूछना चाहिए, क्योंकि इससे उनका रिश्ता (Relationship) मजबूत होगा और बेटी भी मां के सामने खुलकर अपनी बात रख पाएंगी.

मेथी दाने में इस पत्ते को मिलाकर तैयार करें Hair pack, बाल का सफेद होना और झड़ना जाएगा रुक

mother daughter relationship
बेटी से हर मां को पूछने चाहिए यह सवाल (Every mother should ask these questions  to her daughter)

आपका दिन कैसा था 
हर मां को अपनी बेटी से स्कूल या खेलकर आने के बाद ये जरूर पूछना चाहिए कि उसका दिन कैसा बीता?

दोस्तों के साथ बातचीत की क्या
टीनएज में अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे एक-दूसरे से बहुत लड़ाई करते हैं. ऐसे में आप अपनी बच्ची से जरूर सवाल करें कि क्या उसकी दोस्तों से बातचीत हुई और क्या कोई नया दोस्त बना क्या? 

खेलकूद की क्या 
जब टीनएज में बच्चे होते हैं तो वो खेलना कूदना कम कर देते हैं और मोबाइल में ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं. ऐसे में बेटी की एक्टिविटीज़ का ध्यान रखें और उनसे पूछें कि क्या तुमने कोई फिजिकल एक्टिविटी की?

क्या आप घर में छिपकली से परेशान हो गई हैं तो इस उपाय को लीजिए अपना

स्कूल कैसा रहा दिन जरूर पूछें
गुस्से में नहीं लेकिन प्यार से आप अपने बच्चे से ये  सवाल जरूर पूछें कि क्या उसने कोई झगड़ा तो नहीं किया है या स्कूल में मैडम ने उसे डांटा तो नहीं है.

क्या नई चीज की 
हर मां के लिए ये जानना भी जरूरी होता है कि उनकी बेटी ने क्या नया सीखा और क्या नया किया.

किसी चीज का डर तो नहीं
मां को समय-समय पर अपनी बेटी से ये पूछते रहना चाहिए कि क्या उसे किसी चीज से घबराहट तो नहीं हो रही या कोई डर तो नहीं है.

खुद की केयर कैसे करोगी 
टीनएज में बच्चियों को ये सिखाना बहुत जरूरी होता है कि वो खुद की केयर कैसे करें. ऐसे में इससे जुड़े सवाल आप उनसे पूछते रहें और सेल्फ केयर की टिप्स भी उनके साथ शेयर करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हाथ,पैरों से नाकाम अजमेर की नंदिनी ने मुंह से ब्रश पकड़ कर रंगों की दुनिया में बनाई खास जगह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mother's Day 2023, Mother Daughter Relationship, मदर्स डे 2023
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com