21/03/2025

Story Created By: Shikha Sharma

घर में छिपकली की करनी है नो एंट्री, तो करने होंगे ये 7 काम

गर्मियों आने के साथ घर क दीवारों पर छिप‍कलियों की भी एंट्री हो जाती है. अगर आप चाहते हैं इनसे छुटकारा पाना, तो ये टिप्‍स आज से ही अपनाना शुरू कर दें.

Image Credit: Unsplash

नेप्थलीन बॉल को पीसकर इसमें पानी और डिटॉल मिला लें. अब इस स्‍प्रे बोतल की मदद से घर के कोनों में छिड़क दें. छिपकलियां घर से दूर जाने लगेंगी. 

Image Credit: Unsplash

नींबू के रस में मिर्च पाउडर को मिलाकर उन क्षेत्रों में छिड़कें, जहां छिपकलियां देखी जाती हैं. नींबू की खटास और मिर्च की तीखापन छिपकलियों को दूर भगाने में मदद करेगा.

Image Credit: Unsplash

लहसुन की कलियों और पानी का स्प्रे भी छिपकलियों से छुटकारा पाने में कारगर माना गया है.

Image Credit: Unsplash

पुदीने की पत्तियों को पानी में मिलाकर रख दें. बाद में इसका पतला पेस्‍ट बनाकर घर के कोनों में स्प्रे कर दें.

Image Credit: Unsplash

मेंथॉल की स्‍मैल से भी छिपकलियों को घर से दूर भगाने में मदद मिलती है.

Image Credit: Unsplash

साबुन को पानी में मिलाकर एक स्प्रे बनाएं. इस स्प्रे को उन क्षेत्रों में छिड़कें जहां छिपकलियां देखी जाती हैं. साबुन की गंध छिपकलियों को दूर भगाने में मदद करेगी.

Image Credit: Unsplash

कहा जाता है कि घर में मोर का पंख रखने से भी  छिप‍कलियों से छुटकारा पाया जा सकता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

Youtuber Armaan Malik की दूसरी पत्‍नी Kritka ने दुबई में मनाया बर्थडे

क्‍या आप भी भूल गए हैं हीट को बीट करने वाले इन डेसी ड्रिंक्‍स को

 कब लगेगा साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya grahan), जानिए सबकुछ 

 क्‍या होता है Phubbing? क्यों ये बर्बाद कर सकता हंसता-खेलता रिश्‍ता 

Click Here