घर में छिपकली की करनी है नो एंट्री, तो करने होंगे ये 7 काम
गर्मियों आने के साथ घर क दीवारों पर छिपकलियों की भी एंट्री हो जाती है. अगर आप चाहते हैं इनसे छुटकारा पाना, तो ये टिप्स आज से ही अपनाना शुरू कर दें.
Image Credit: Unsplash
नेप्थलीन बॉल को पीसकर इसमें पानी और डिटॉल मिला लें. अब इस स्प्रे बोतल की मदद से घर के कोनों में छिड़क दें. छिपकलियां घर से दूर जाने लगेंगी.
Image Credit: Unsplash
नींबू के रस में मिर्च पाउडर को मिलाकर उन क्षेत्रों में छिड़कें, जहां छिपकलियां देखी जाती हैं. नींबू की खटास और मिर्च की तीखापन छिपकलियों को दूर भगाने में मदद करेगा.
Image Credit: Unsplash
लहसुन की कलियों और पानी का स्प्रे भी छिपकलियों से छुटकारा पाने में कारगर माना गया है.
Image Credit: Unsplash
पुदीने की पत्तियों को पानी में मिलाकर रख दें. बाद में इसका पतला पेस्ट बनाकर घर के कोनों में स्प्रे कर दें.
Image Credit: Unsplash
मेंथॉल की स्मैल से भी छिपकलियों को घर से दूर भगाने में मदद मिलती है.
Image Credit: Unsplash
साबुन को पानी में मिलाकर एक स्प्रे बनाएं. इस स्प्रे को उन क्षेत्रों में छिड़कें जहां छिपकलियां देखी जाती हैं. साबुन की गंध छिपकलियों को दूर भगाने में मदद करेगी.
Image Credit: Unsplash
कहा जाता है कि घर में मोर का पंख रखने से भी छिपकलियों से छुटकारा पाया जा सकता है.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
Youtuber Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritka ने दुबई में मनाया बर्थडे
क्या आप भी भूल गए हैं हीट को बीट करने वाले इन डेसी ड्रिंक्स को
कब लगेगा साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya grahan), जानिए सबकुछ
क्या होता है Phubbing? क्यों ये बर्बाद कर सकता हंसता-खेलता रिश्ता