इन 5 योगासनों से करें सुबह की शुरुआत, पूरा दिन रहेंगे energetic और Positive

Morning Yogasan : हम आपको 5 ऐसे योगासनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको सुबह करना शुरू कर दें तो आपकी पर्सनैलिटी भी निखरेगी और पूरा दिन ऊर्जावान और सकारात्मक भी महसूस करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
किसी भी योगासन की शुरूआत Surya Namaskar के साथ करें क्योंकि यह योगाभ्यास 12 आसनों का संगम होता है.

Yogasan tips : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को सेहतमंद रखना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. जिसके चलते किसी ना किसी शारीरिक परेशानी से लोग दो चार होते रहते हैं. जबकि रोज सुबह व्यस्त जीवन से 10 या 15 मिनट निकाल लिया जाए खुद के लिए तो शारीरिक और मानसिक सेहत को खराब होने से रोका जा सकता है. इस बात का ध्यान रखते हुए लेख में हम आपको 5 ऐसे योगासनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको सुबह (morning yogasan) करना शुरू कर दें तो आपकी पर्सनैलिटी भी निखरेगी और पूरा दिन उर्जावान और सकारात्मक भी महसूस करेंगे. योग या एक्सरसाइज खुद को स्वस्थ रखने का सस्ता और सरल तरीका है. 

सुबह किए जाने वाले 5 योगासन

सूर्य नमस्कार

किसी भी योगासन की शुरूआत सूर्य नमस्कार के साथ करें क्योंकि यह योगाभ्यास 12 आसनों का संगम होता है. इसलिए सिर्फ इसको कर लेना भी आपको पूरे दिन ऊर्जावान बनाए रखने के लिए काफी होता है.

क्या आप भी रोटी को तवे की बजाए सीधे गैस की आंच पर सेंकती हैं, तो जानिए इसके नुकसान !

Advertisement
नौकासन

सुबह में नौकासन करना भी फायदेमंद होता है इससे आप शरीर को बैलेंस करना सीखते हैं. इसके अलावा यह आपकी रीढ़ की हड्डी के लिए भी बहुत लाभकारी होता है. इसके अलावा यह आपके तनाव और थकावट (relaxing yogasans) को भी दूर करता है.

Advertisement

 त्रिकोणासन या त्रिभुज मुद्रा 

Photo Credit: iStock

इस आसन को करने से भी पूरे दिन की थकावट दूर होती है और दिन भर ऊर्जावान रहते हैं. यह ट्राईएंगल आसन शरीर की एक अच्छी स्ट्रेचिंग कर देता है. इसको करने से गर्दन, पीठ, कमर का दर्द नहीं होता है. इससे शरीर का बैलेंस करने की भी कला विकसित होती है.

Advertisement

भुजंगासन

इस आसन को करने से पीठ का दर्द कम होता है और पेट मजबूत बनता है. इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. इससे अपच, गैस, मितली की परेशानी दूर होती है. इससे लोअर बॉडी मजबूत होती है. तो इसको भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा जरूर बनाएं.

Advertisement

कपाल भाति

यह आसन योगा एक्सपर्ट जरूर कहते हैं करने के लिए. इसको करने से पेट मजबूत होता है, और शरीर में जमा चर्बी भी दूर होती है. दंडासन और विपरीतकर्णी करना भी सेहत के लिए अच्छा होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का नया गाना लॉन्‍च, साथ में सेल्‍फी लेते आए नजर

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article