बरसात का असर ना पड़ जाए सेहत पर इसीलिए घर पर इस इम्यूनिटी बूस्टिंग ड्रिंक को बनाकर पी लीजिए, सेहत रहेगी अच्छी 

Immunity Boosting Drink: बारिश के मौसम में हल्की बूंदा-बादी का शिकार होने पर भी बुखार और सर्दी-जुकाम लग जाता है. ऐसे में इस इम्यूनिटी बूस्टिंग काढ़े को बनाकर पिया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Immunity Boosting Kadha: इस इम्यूनिटी बढ़ाने वाले काढ़े से सेहत रहेगी दुरुस्त. 
istock

Immunity Booster: बारिश की रिमझिम तो अच्छी लगती है लेकिन बारिश में सर्दी-जुकाम पकड़ते भी देर नहीं लगती. एक दिन भी बारिश में थोड़ा भीग लिया जाए तो अगले दिन से गले में दर्द, खांसी, नाक बहना और बुखार और सिर दर्द जैसी दिक्कतें रहने लगती हैं. जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने का एक कारण इम्यूनिटी का कमजोर पड़ना भी है. इम्यूनिटी (Immunity) यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो तो वायरस शरीर में तेजी से प्रवेश करते हैं और शरीर उनसे लड़ने में असमर्थ होता है. ऐसे में यहां कुछ ऐसी इम्यूनिटी बूस्टिंग ड्रिंक्स बनाने के तरीके दिए जा रहे हैं जो मौसमी खांसी-जुकाम को दूर रखते हैं. 

रोजाना सुबह आपके ये 4 काम मोटापे को कर देंगे दूर, गलने लगेगी शरीर की चर्बी और पेट होगा अंदर 

इम्यूनिटी बूस्टिंग ड्रिंक्स | Immunity Boosting Drinks 

हल्दी और मेथी की ड्रिंक

यह काढ़ा बनाने के लिए आपको आधा चम्मच मेथी के दाने और आधा चम्मच हल्दी की जरूरत होगी. सबसे पहले एक कप दूध उबालने के लिए रखें. आंच कम पर रखें. इसके बाद इसमें हल्दी और मेथी का पाउडर मिलाएं. इस काढ़े का सेहत पर अच्छा असर नजर आता है. 

कलौंजी से बना लीजिए सफेद बालों के लिए नेचुरल हेयर डाई, बालों की खोई हुई सुंदरता लौट आएगी 

सौंफ का काढ़ा 

सबसे पहले आधा चम्मच जीरा, आधा चम्मच धनिये के बीज, आधा चम्मच सौंफ के बीज (Fennel Seeds) और आधा चम्मच काली मिर्च ले लें. इसके साथ ही आपको एक कप पानी और एक छोटा टुकड़ा गुड़ की जरूरत होगी. सारे मसाले लेकर पैन में भून लें और फिर इन्हें ठंडा करके पीसें. अब पतीले में पानी उबालें और इन मसालों के पाउडर को उसमें डालकर पकाएं. 5 मिनट हल्की आंच पर पकाने के बाद मिठास के लिए गुड़ डालें और फिर इस काढ़े को गर्म-गर्म चाय की तरह चुस्कियां लेते हुए पिएं. 

तुलसी और लौंग का काढ़ा 

इम्यूनिटी बढ़ाने वाले इस काढ़े के लिए आपको मुट्ठीभर तुलसी के पत्ते (Tulsi Leaves) और 4 से 5 लौंग के दानों की जरूरत होगी. डेढ़ कप पानी को पतीले में चढ़ाकर उबालें और उसमें साफ तुलसी के पत्ते और लौंग के दाने डालकर उबालें. जब पानी पककर एक कप में डालने लायक सूख जाए तब इसे छानकर पिएं. दिन में एक से 2 बार इस काढ़े का सेवन सर्दी-जुकाम से निजात दिलाने में कारगर साबित होगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर, लव और द जेरार्ड बटलर फैक्टर

Featured Video Of The Day
Afghanistan-Pakistan Conflict में Donald Trump की एंट्री? सुलझाएंगे विवाद? | TTP कौन है? | NDTV
Topics mentioned in this article