खीरे के रस में मिलाकर लगा लीजिए यह एक चीज, त्वचा के दाग-धब्बे होंगे गायब और निखर जाएगा चेहरा

Cucumber Face Packs: खीरा हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर होता है. इसे चेहरे पर लगाने के कई तरीके हैं. यहां जानिए किस तरह खीरे के रस को अलग-अलग तरह से स्किन केयर का हिस्सा बनाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cucumber Juice For Glowing Skin: चेहरे पर इस तरह खीरे का रस लगाया जा सकता है. 

Skin Care: गर्मियों में बाजार में खीरा खूब मिलता है. यह सेहत के लिए फायदेमंद सब्जी है ही, साथ ही खीरा त्वचा को भी कई फायदे देता है. खीरा (Cucumber) चेहरे पर लगाने से स्किन को हाइड्रेटिंग गुण मिलते हैं. इससे स्किन पर नजर आने वाले लाल चकत्ते कम होते हैं, स्किन की इंफ्लेमेशन दूर होती है, इरिटेशन कम होती है और स्किन पर बेदाग निखार आता है सो अलग. धूप वाले इस मौसम में खासतौर से खीरे को चेहरे पर लगाने से सनबर्न की दिक्कत से छुटकारा मिल जाता है. वहीं, यह एक्ने और पिंपल्स को दूर करने में भी असरदार होता है. यहां जानिए चेहरे पर किस-किस तरह से खीरे को लगाया जा सकता है जिससे स्किन की अलग-अलग दिक्कतें दूर हो जाएं और त्वचा पर निखार नजर आए. 

Holi 2024: होली के मौके पर इन 5 तरीकों से घर पर बना सकते हैं गुलाल, लाल-पीला और नीला रंग तैयार करें इस तरह 

निखरी त्वचा के लिए कैसे लगाएं खीरा | How To Apply Cucumber For Glowing Skin 

चेहरे पर खीरे के रस को जस का तस सादा भी लगाया जा सकता है और खीरे के रस में अलग-अलग चीजें मिलाकर भी इसे चेहरे पर लगा सकते हैं. 

Advertisement

आंखें होने लगी हैं कमजोर तो Baba Ramdev के उपाय देख लीजिए आजमाकर, हट जाएगा नजर का चश्मा 

खीरा और एलोवेरा 

चेहरे पर खीरे और एलोवेरा को साथ लगाया जा सकता है. एक कटोरी में पिसा हुआ खीरा लें और उसमें लगभग 2 चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें. इस तैयार फेस पैक (Face Pack) को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन पर इंस्टेंट ग्लो नजर आने लगता है. 

Advertisement
खीरा और शहद 

खीरे और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे तो स्किन का रूखापन दूर हो जाएगा. बराबर मात्रा में खीरे की प्यूरी यानी पिसा खीरा और शहद एकसाथ मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इसे चेहरे पर 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. स्किन की ड्राईनेस कम होगी और त्वचा चमकने लगेगी सो अलग. 

Advertisement
खीरा और मुल्तानी मिट्टी 

इस सूदिंग फेस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में खीरे का रस मिलाएं और पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को गाढ़ा या पतला करने के लिए खीरे के रस का ही इस्तेमाल करें. ऑयली स्किन के लिए यह फेस पैक बेहद फायदेमंद साबित होता है. इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 

Advertisement
खीरा और नींबू का रस 

चेहरे पर इस तरह खीरा लगाने पर स्किन की टैनिंग कम होने में असर दिखता है. 3 से 4 चम्मच खीरे के रस (Cucumber Juice) में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. अब इसमें कुछ बूंदे गुलाबजल की मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और पूरी तरह सूख जाने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article