मेथी के दानों को इन 2 चीजों में मिलाकर लगा लिया बालों पर तो हेयर फॉल हो जाएगा कम, जड़ों से मिलेगी मजबूती 

Methi For Hair: पीले मेथी के दानों से बाल अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों में बेहतर होते हैं और हेयर ग्रोथ पर भी असर नजर आता है. जानिए किस तरह मेथी का इस्तेमाल बालों पर किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Fenugreek Seeds For Hair: बालों पर इस तरह लगा सकते हैं मेथी के दाने. 

Hair Care: लंबे और घने बालों की इच्छा आखिर किसकी नहीं होती, लेकिन बहुत कम ही लोग हैं जो बालों को लंबा और घना बनाने की कोशिश करते हैं. असल में सभी के प्राकृतिक बाल मोटे या घने नहीं होते और अगर होते भी हैं तो उनकी सही तरह से देखरेख ना करने पर बालों के टेक्सचर, लंबाई और मोटाई पर असर पड़ने लगता है. ऐसे में बालों की नियमित देखरेख जरूरी होती है. बालों को मोटा और घना (Thick Hair) बनाने के लिए घर की भी कई चीजें काम आती हैं. इन कई चीजों में से ही एक है मेथी के दाने. मेथी (Fenugreek Seeds) प्रोटीन, विटामिन, खनिज और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के चलते बालों के लिए फायदेमंद है. बालों पर सही तरह से मेथी के दानों का इस्तेमाल किया जाए तो बाल लंबे, घने और मोटे बनने लगते हैं. 

बालों की ग्रोथ को बूस्ट करते हैं ये 4 तेल, तेजी से बढ़ने लगते हैं बाल, नजर आते हैं मोटे और घने 

बालों पर कैसे लगाएं मेथी | How To Apply Methi On Hair  

मेथी से हेयर फॉलिकल्स को फायदा मिलता है. इसके इस्तेमाल से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने में असर दिखता है, बालों का टेक्सचर मुलायम बनता है और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है सो अलग. इन दानों को स्कैल्प को नमी देने के लिए, खुजली बंद करने के लिए और डैंड्रफ हटाने के लिए भी लगाया जा सकता है. 

Advertisement

रसोई के इन मसालों को पानी में डालकर पीने की डाल ली आदत, तो अंदर से गलना शुरू हो जाएगा एक्स्ट्रा फैट

Advertisement

बालों का झड़ना रोकने और बाल बढ़ाने के लिए मेथी को नारियल तेल (Coconut Oil) और करी पत्ते के साथ मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं. इसके लिए किसी बर्तन में नारियल का तेल लें और उसे पकाएं. इस तेल में 2 चम्मच मेथी के दाने और मुट्ठीभर करी पत्ते डालें. जब तेल पक जाए, करी पत्ते काले हो जाएं और मेथी के दाने भी पके हुए नजर आने लगें तो तेल को आंच से उतार लें. इस तेल को रातभर सिर पर लगाकर रखा जा सकता है. इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने पर बाल मजबूत होने लगते हैं. 

Advertisement

मेथी के दानों को बालों पर लगाने के और भी कई तरीके हैं. रातभर इन दानों को पानी में भिगोकर रखने के बाद अगले दिन पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं. यह हेयर मास्क (Hair Mask) बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: 1978 संभल दंगों के खुलते राज, क्या Mulayam सरकार ने आरोपियों को बचाया? | UP News
Topics mentioned in this article