झड़ते बालों से हैं परेशान तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, मोटी हो जाएगी चोटी

Coconut Oil For Hair Growth: बालों की कई दिक्कतों का एक इलाज है नारियल का तेल. लेकिन, नारियल के तेल का सही तरह से इस्तेमाल करना जरूरी होता है. यहां जानिए बालों पर कैसे लगाएं नारियल तेल कि बालों की ग्रोथ होने लगे बेहतर. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Long Hair Home Remedies: इस तरह बढ़ने लगेंगे बाल. 

Hair Fall Control: मौसम में बदलाव हो या फिर खराब हेयर प्रोडक्ट्स आजमाने का असर, बाल एक बार झड़ना शुरू होते हैं तो रुकते नहीं हैं. ऐसे में चाहे कितनी ही केमिकल वाली चीजों को बालों पर लगा लिया जाए लेकिन हेयर फॉल कंट्रोल नहीं होता है. इसीलिए बालों पर उन चीजों का इस्तेमाल करना जरूरी है जो ना सिर्फ बालों को झड़ने से रोकती हैं बल्कि बालों को बढ़ाने और घना बनाने में मदद भी करती हैं. यहां ऐसी ही एक चीज का जिक्र किया जा रहा है. यह चीज है नारियल का तेल. बालों पर सही तरह से नारियल का तेल (Coconut Oil) लगाने पर बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. 

महंगे शैंपू से नहीं बल्कि चावल के क्लेंजर से करें बालों की सफाई, स्कैल्प पर नहीं दिखेगी गंदगी

बालों को बढ़ाने के लिए नारियल का तेल 

नारियल के तेल में हेल्दी फैटी एसिड्स होते हैं जो बालों की ग्रोथ (Hair Growth) को बेहतर करते हैं. लेकिन, नारियल तेल को सादा लगाने के बजाए इसमें रसोई की ही 2 चीजों को मिलाकर लगाया जाए तो बालों की ग्रोथ कई गुना तक बेहतर हो जाती है. यह 2 चीजें हैं कलौंजी और पीले मेथी के दाने. 

सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का तेल लेकर आंच पर चढ़ा दें. अब इसमें एक चम्मच कलौंजी के दाने (Kalonji Seeds) और एक चम्मच ही मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) डालें और अच्छे से पकाएं. जब यह तेल पककर रंग बदल ले तो आंच बंद कर दें. इस तेल को छानकर किसी शीशी में भरकर रखें. जब भी बालों पर तेल की मालिश करनी हो तो इस तेल को हल्का गर्म करें और बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक इसे अच्छे से लगाकर एक घंटा रखें और फिर धोकर हटा लें. बालों पर हफ्ते में 2 बार इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह तेल बालों को बढ़ाने में मदद करता है. 

Advertisement

ये नुस्खे भी आएंगे काम 

  • बालों को बढ़ाने के लिए हफ्ते में एक बार अंडे का हेयर मास्क (Egg Hair Mask) बनाकर लगाया जा सकता है. अंडे के हेयर मास्क से बालों को भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता है. 
  • आंवला के रस को बालों पर लगाने से भी फायदा मिलता है. आंवला औषधीय गुणों से भरपूर होता है. 
  • प्याज में मौजूद सल्फेट बालों के लिए फायदेमंद है. प्याज के रस (Onion Juice) को बालों पर लगाने से बालों की ग्रोथ कई गुना तक बेहतर हो जाती है. 
  • बालों को बढ़ाने के लिए मेथी के दानों का पेस्ट भी बालों पर लगाया जा सकता है. इसके लिए रात में आधा कप मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रखें. अगली सुबह इन दानों को पीसकर पेस्ट तैयार करें और उसे सिर पर आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर साफ करें. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day 2025 Parade की तैयारियों को लेकर Airforce Wing Commander Jaideep Singh से खास बातचीत