पुदीने की पत्तियों में होते हैं गुणकारी तत्व, सेहत को पहुंचाएंगे कई फायदे

Home remedy : पुदीने में मौजूद विटामिन-ए, विटामिन-सी, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम, एंटी-वायरल, एंटी-माइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट और थायमीन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वहीं अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो भी यह पत्तियां मुंह में मौजूद बैक्टीरिया और संक्रमण का बचाव करते हैं. 

Mint leaves : पुदीना एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्तियों की चटपटी चटनी खाने का स्वाद दोगुना कर देती हैं. खाने की थाली में पुदीने की चटनी देखकर भूख और बढ़ जाती है. इसके अलावा पुदीने की पत्ती में मौजूद औषधीय गुण सेहत को भी कई तरीके से लाभ पहुंचाते हैं जिसके बारे में आज इस लेख में बताने वाले हैं. इससे पहले पुदीने के पोषक तत्वों के बारे में बात कर लेते हैं. पुदीने में मौजूद विटामिन-ए, विटामिन-सी, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम, एंटी-वायरल, एंटी-माइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट और थायमीन जैसे तत्व पाए जाते हैं. आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में पुदीने की पत्तियों का सबसे ज्यादा सेवन किया जाता है.

इस जड़ी बूटी से बना हेयर ऑयल बालों की सभी समस्याओं को कर देगा छूमंतर

पुदीने की पत्ती के फायदे

- आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में पुदीने के पत्ती का ड्रिंक शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. यह पेट को ठंडा रखता है. यह हीट स्ट्रोक का भी खतरा कम करता है. इसको खाने से सीने की जकड़न और बलगम साफ करने में मदद करता है. इसके अलावा, पुदीना इंफ्लामेशन को कम करने में भी मदद कर सकता है. जिससे खुलकर सांस ले पाते हैं.

- वहीं, पीरियड के दर्द में भी पुदीने की पत्तियां बहुत लाभकारी होती हैं. वहीं, इसका तेल सिरदर्द में भी आराम देता है. इसे लोग खाने और स्किन पर लगाने के काम में ले आते हैं. इसके अलावा यह पौधा मच्छरों को भी दूर रखते हैं. 

- इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.यह त्वचा को रिजुवेनेट करता है. इससे डैमेज स्किन रिपेयर होती है. छिद्रों को साफ कर देता है और उन्हें टाइट भी करता है. ब्लैक हेड्स से छुटकारा दिलाता है. वहीं अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो भी यह पत्तियां मुंह में मौजूद बैक्टीरिया और संक्रमण का बचाव करते हैं. 

- इसके अलावा पुदीने की पत्तियां गैस और ब्लोटिंग को दूर करने में मदद करती है. इसमें मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यूनिटी को बूस्ट करता है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi के Azadpur में फल विक्रेता पर नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से किया हमला| BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article