यूरिक एसिड का खात्मा कर देती हैं रसोई की कुछ चीजें, इन फूड्स से बढ़ा हुआ Uric Acid होगा कंट्रोल 

Uric Acid Control: यूरिक एसिड बढ़ने पर स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में समय रहते यूरिक एसिड को कम करना जरूरी हो जाता है. जानिए यूरिक एसिड कम करने में कौनसे फूड्स असरदार साबित होते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Foods For High Uric Acid: बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम कर सकते हैं कुछ फूड्स.  

High Uric Acid: यूरिक एसिड रक्त में पाए जाने वाला एक केमिकल है जो प्यूरिन के सेवन से बढ़ता है. यूरिक एसिड जरूरत से ज्यादा बढ़ जाने पर स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों की जड़ बनने लगता है. जोड़ों में सूजन, गाउट (Gout) की समस्या और किडनी संबंधी दिक्कतें भी यूरिक एसिड के हाई लेवल्स के चलते हो सकती हैं. यूरिक एसिड से रातोंरात छुटकारा पाना आसान नहीं है लेकिन खानपान में सही चीजों को शामिल कर यूरिक एसिड को कम करने की कोशिश की जा सकती है. यहां ऐसे ही फूड्स की सूची दी जा रही है जो यूरिक एसिड कम करने में अच्छा असर दिखाते हैं. 

बढ़ते वजन से हैं परेशान तो डाइट में कर लीजिए करी पत्ते शामिल, जानिए वेट लॉस में कैसे काम आते हैं Curry Leaves

यूरिक एसिड कम करने वाले फूड्स | Foods That Reduce Uric Acid 

नींबू का रस 

यूरिक एसिड कम करने के लिए दिन में एक से दो बार नींबू का रस (Lemon Juice) पिया जा सकता है. नींबू का रस शरीर में मौजूद अत्यधिक यूरिक एसिड को कम कर शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है. यूरिक एसिड कम करने के लिए विटामिन सी से भरपूर नींबू के अलावा आंवला, अमरूद और संतरे का सेवन भी कर सकते हैं. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

ब्लूबेरीज 

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर बेरीज जैसे चेरीज, स्ट्रॉबेरीज और ब्लूबेरीज खानपान में शामिल किए जा सकते हैं. इन बेरीज में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ फ्लेवोनॉइड्स और इंफ्लेमेशन कम करने वाले गुण भी पाए जाते हैं जो यूरिक एसिड कम करने में असर दिखाते हैं. 

Advertisement
दूध 

दूध (Milk) में प्यूरिन की मात्रा बेहद कम पाई जाती है. इस चलते यूरिक एसिड कम करने और गाउट की वजह से हो रही जोड़ों के दर्द की दिक्कत से निजात पाने के लिए दूध पिया जा सकता है. कॉफी भी यूरिक एसिड से निजात पाने के लिए पी जा सकती है. 

Advertisement
ग्रीन टी 

शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा कम करने और गाउट की दिक्कत को दूर करने के लिए ग्रीन टी का सेवन किया जा सकता है. ग्रीन टी ना सिर्फ यूरिक एसिड में फायदेमंद होती है बल्कि शरीर का वजन कम करने में भी असर दिखाती है. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

कच्चा दूध ना सिर्फ टैनिंग बल्कि डेड स्किन को भी करता है दूर, जानिए कैसे लगाने पर Raw Milk का दिखने लगता है असर 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमला करने वाले की नई तस्वीर | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article