दूध से इस तरह करें स्किन को टाइट, एक्सपर्ट ने कहा इस नुस्खे से दिखने लगेंगे 20 साल जवां

Milk For Skin Tightening: त्वचा को जवां बनाने में घर की ही चीजें बेहद फायदेमंद साबित होती हैं. यहां जानिए वो कौनसे घरेलू उपाय हैं जिनसे त्वचा को टाइटनिंग गुण मिलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Skin Tightening Home Remedies: इस तरह दूध से निखर जाएगी त्वचा.

Anti Agin Skin Care: उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन का ढीला पड़ना शुरू हो जाता है. इसके अलावा अगर स्किन केयर, लाइफस्टाइल या डाइट अच्छी ना हो तो इससे भी स्किन प्रभावित होती है. ऐसे में स्किन लटकी हुई (Loose Skin) नजर आने लगती है या चेहरे पर झुर्रियां (Wrinkles) दिखना शुरू हो जाती हैं. नैचुरोपैथ एक्सपर्ट का कहना है कि दूध का अगर सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो स्किन चमकदार ही नहीं बनती बल्कि स्किन को एंटी-एजिंग गुण भी मिलते हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तरह दूध का इस्तेमाल करके त्वचा को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं.

सनस्क्रीन लगाने के बाद भी हो जाती है टैनिंग? Dr. Rashmi Shetty ने बताया ये बड़ी गलती हो सकती है वजह

दूध से कैसे टाइट होगी स्किन | Skin Tightening With Milk

नेचुरोपैथ डॉ. मनोज दास ने बताया कि आपकी स्किन टाइप चाहे कोई भी यह घरेलू नुस्खा अपनाया जा सकता है. दूध (Milk) के अंदर केसिन प्रोटीन होता है और कैरेटिन प्रोटीन से बनी स्किन के ऊपर लगाया जाता है तो अच्छे रिजल्ट देता है. इसमें लैक्टिक एसिड होता है जोकि एक अच्छे ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है और स्किन को साफ करके खूबसूरत बनाता है. इससे स्किन के डेड सेल्स भी निकलते हैं और स्किन रेजुवनेट करते हैं और स्किन पर उम्र बढ़ने के साथ जो ड्राइनेस और डलनेस आती है यह उसे भी खत्म करता है.

Advertisement
स्टेप वन 

नुस्खा तैयार करने के लिए आधा कप दूध ले लें. इस आधा कप दूध को गर्म कर लें. दूध को गर्म करने के लिए डबल बॉयलर का इस्तेमाल करना है. डबल बॉयलर के लिए एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करने चढ़ाएं और इसके अंदर छोटा बर्तन रखें और उसमें दूध डालें. इस तरह दूध को अच्छे से गर्म कर लें.

Advertisement
स्टेप टू

दूध गर्म करने के बाद इसमें जैलेटिन डाल दें. दूध को आंच से अलग करके उसमें जैलेटिन पाउडर डालना है. जैलेटिन पाउडर को हिंदी में अगर-अगर पाउडर कहते हैं. इससे दूध को क्रीमी टेक्सचर मिल जाएगा. इस तैयार क्रीम को ठंडा होने के बाद एक चम्मच शहद (Honey) मिलाएं. दूध और शहद स्किन को ग्लोइंग इफेक्ट देते हैं. इसके बाद इसमें गुड़हल के फूलों का पाउडर डालें. इस फूल के पाउडर में जो एंजाइम्स होते हैं वो स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ ही स्किन को एजलेस बनाता है. आखिर में इसमें एकचौथाई चम्मच कस्तूरी हल्दी डालनी है. एक्सपर्ट का कहना है कि साधारण हल्दी के बजाय कस्तूरी हल्दी का ही इस्तेमाल करना है.

Advertisement
स्टेप थ्री

इस तैयार मिश्रण को 7 दिनों तक हर रोज चेहरे को फेस वॉश से साफ करने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं. इसे आधा चम्मच लेकर चेहरे पर 5 से 10 मिनट मसाज करें और इसके बाद 15-20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही के बीच जिंदगी की जंग लड़ता शख्स
Topics mentioned in this article