मिलिंद सोमन पत्नी अंकिता संग रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर करते आए नजर, देखें यह Video

वीडियो के बैकग्राउंड में एली गॉल्डिंग (Ellie Goulding) का हिट गाना ''लव मी लाइक यू डू...'' सुनाई दे रहा है. वीडियो में अंकिता साड़ी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में नजर आ रही हैं. वहीं मिलिंद इस दौरान ब्लू शर्ट और पैंट में दिखाई दिए.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अंकिता ने वैलेंटाइन डे के इस वीडियो को हाल ही में शेयर किया है.
नई दिल्ली:

मिलिंद सोमन (Milind Soman) की पत्नी अंकिता कोनवार (Ankita Konwar) ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो वैलेंटाइन्स डे का है. इस वीडियो में वह और मिलिंद एक रेस्टोरेंट में जाते हुए नजर आ रहे हैं, जहां वह अपनी पार्टनर के लिए चेयर पीछे करते हैं और उनके बैठने के बाद खुद सामने वाली कुर्सी पर जाकर बैठ जाते हैं. दोनों यहां एक साथ कैंडल लाइट डिनर करते हुए नजर आते हैं. 

बता दें, वीडियो के बैकग्राउंड में एली गॉल्डिंग (Ellie Goulding) का हिट गाना ''लव मी लाइक यू डू...'' सुनाई दे रहा है. वीडियो में अंकिता साड़ी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में नजर आ रही हैं. वहीं मिलिंद इस दौरान ब्लू शर्ट और पैंट में दिखाई दिए. वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, ''प्यार आसानी से नाराज नहीं होता है, यह गलती का कोई रिकॉर्ड नहीं रखता है. प्यार बुराई में नहीं बल्कि सच्चाई से खुश होता है. यह हमेशा सुरक्षा करता है, हमेशा भरोसा करता है, हमेशा उम्मीद करता है और हमेशा संरक्षित करता है. प्यार कभी विफल नहीं होता है''. 

Advertisement

मिलिंद और अंकिता के फैन्स को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने लिखा, ''आप दोनों प्यार के एंबेस्डर हैं''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''जेंटलमैन''.

Advertisement

इससे पहले वैलेंटाइन डे पर अंकिता ने मिलिंद और अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. 

Advertisement

गौरतलब है कि मिलिंद और अंकिता ने साल 2018 में शादी की थी. 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: अपने Phone Photography Skills को कैसे बेहतर बनाएं
Topics mentioned in this article