Celebrity Skin Care: त्वचा पर एक्ने होने की दिक्कत से बहुत से लोगों को दोचार होना पड़ता है. स्किन पर ये एक्ने ब्रेकआउट्स कई कारणों से हो सकते हैं. इंफ्लेमेशन, पोषक तत्वों की कमी, स्किन बैरियर का डैमेज होना, हार्मोनल चेंजेस और सख्त केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी एक्ने (Acne) का कारण बनते हैं. लेकिन, एक्ने की दिक्कत आम लोगों को ही नहीं होती बल्कि सेलेब्रिटीज भी इससे परेशान रहते हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी उन सेलेब्स में से हैं जिन्हें एक्ने की दिक्कत होती है. ऐसे में मलाइका एक घरेलू नुस्खा आजमाती हैं. यहां जानिए मलाइका के इस घरेलू नुस्खे के बारे में जिससे एक्ने ठीक होने में मदद मिलती है. इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको बस 3 चीजों की जरूरत होगी.
एक दिन बाहर का खाने पर ही बढ़ जाता है वजन तो ध्यान रखें ये 5 बातें, डाइटीशियन ने दी सलाह
एक्ने दूर करने के लिए मलाइका अरोड़ा का घरेलू नुस्खा
एक्ने प्रोन स्किन (Acne Prone Skin) के लिए मलाइका इस फेस मास्क को बनाने का तरीका बता रही हैं. इसके लिए आपको दालचीनी का पाउडर, शहद और नींबू लेना होगा. आधा चम्मच दालचीनी के पाउडर में एक चम्मच शहद (Honey) और एक चम्मच ही नींबू का रस मिला लें. इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और फिर चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं जहां एक्ने की दिक्कत होती है. ध्यान रहे कि इस मास्क को आपको मुंह और आंखों के पास नहीं लगाना है. इस फेस मास्क को सूखने तक लगाकर रखें और फिर धोकर साफ कर लें.
- एक्ने से त्वचा को बचाए रखने के लिए चेहरे पर गंदगी को जमने ना दें. अगर आप मेकअप लगाते हैं तो रात में चेहरे से मेकअप छुड़ाकर और चेहरे को अच्छे से क्लेंज करके ही सोएं.
- बहुत ज्यादा सख्त ब्रश को चेहरे पर ना घिसें और ना ही सख्त स्क्रब (Scrub) का इस्तेमाल करें.
- खानपान को भी अच्छा रखना जरूरी है. बहुत ज्यादा तैलीय चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा ना बनाएं.
- अपने बालों का भी ध्यान रखें. अगर बाल गंदे होंगे और बार-बार चेहरे पर आते रहेंगे तो इससे भी एक्ने की दिक्कत हो सकती है. इसलिए बालों की सही देखरेख भी जरूरी है.
- चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं और ऐसे मेकअप का इस्तेमाल करें जो ऑयल फ्री हों.
- फेशियल हेयर हटाते समय ध्यान रखें कि रेजर साफ हो या जिस भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है उसका त्वचा पर साइड इफेक्ट ना पड़े.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.