सुबह सोकर उठने पर सूजा-सूजा दिखता है चेहरा? ट्राई करें Malaika Arora की बताई ये आसान ट्रिक

अगर सोकर उठने के बाद सुबह आपको अपना चेहरा सूजा-सूजा नजर आता है, तो इस पफीनेस को कम करने के लिए आप मलाइका अरोड़ा की एक खास ट्रिक फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Malaika Arora ने बताई कमाल की ट्रिक

Malaika Arora Skin Hack: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा फिल्मी दुनिया से अलग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. खासकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मलाइका अक्सर स्किन केयर से जुड़े टिप्स और हैक्स शेयर करती रहती हैं. अपने लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस ने ऐसा ही एक नया हैक बताया है. दरअसल, सुबह सोकर उठने के बाद अधिकतर लोगों का चेहरा कुछ सूजा-सूजा नजर आता है. वहीं, कई बार लंबे समय तक स्किन से सूजन (puffiness) जाती नहीं है, जिससे व्यक्ति थका-थका या बीमार नजर आने लगता है. मलाइका अरोड़ा ने अपने लेटेस्ट वीडियो में सुबह स्किन पर नजर आने वाली इसी पफीनेस को कम करने के लिए एक बेहद आसान और कमाल की ट्रिक बताई है. आइए जानते हैं इसके बारे में- 

कब्ज में बच्चों को क्या खिलाएं? डॉक्टर ने बताया इस एक चीज को खाने से बिना परेशानी के साफ हो जाएगा मासूम का पेट, दर्द में मिलेगा आराम

एक्ट्रेस बताती हैं, 'कई बार ऐसा होता है जब मैं सुबह उठती हूं, तो मेरा चेहरा काफी सूजा हुआ होता है. आमतौर पर बहुत से लोग चेहरे की पफीनेस को कम करने के लिए बर्फ की मदद लेते है. लोग किसी बाउल में बर्फ को भरते हैं और कुछ देर के लिए अपना चेहरा उसमें डुबोकर रखते हैं. हालांकि, मैं ऐसा नहीं कर पाती हूं.' मलाइका अरोड़ा ने बताया कि उन्हें साइनस की दिक्कत है. ऐसे में बर्फ में चेहरा डालने से ये दिक्कत और बढ़ जाती है. इससे अलग उन्हें इससे घुटन जैसी भी महसूस होती है, इसलिए यह तरीका उनके लिए काम नहीं करता है.

Advertisement

तो फिर मलाइका क्या करती हैं?

मलाइका ने बताया, 'चेहरे की पफीनेस को कम करने के लिए मैं एक कमाल का हैक फॉलो करती हूं. इसके लिए आपको केवल दो रबर बैंड की जरूरत होगी. सुबह-सुबह दो रबर बैंड लेकर अपने कानों के चारों ओर बांध लें. आपको यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन ये तरीका फॉलो करने से चेहरा काफी हद तक डी-पफ (सूजन मुक्त) हो जाता है और एकदम टाइट दिखने लगता है.' मलाइका बताती हैं, 'रबर बैंड को जितना टाइट पहनोगे, उतना ही ज्यादा असर होगा क्योंकि ये आपके चेहरे की स्किन को खींचकर होल्ड करते हैं.'

Advertisement

वीडियो में एक्ट्रेस आगे बताती हैं, 'यह तरीका शायद इसलिए काम करता है क्योंकि हमारे कानों और गर्दन के आसपास लिम्फ नोड्स होते हैं, जो सूजन और टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकालने में मदद करते हैं. जब हम कानों पर रबर बैंड लगाते हैं, तो वह लिम्फ ड्रेनेज प्रोसेस को तेज करता है. ऐसे में आप मेकअप करने से पहले कुछ देर रबर बैंड पहनकर घर में टहल सकते हैं या अपना बाकी काम कर सकते हैं. थोड़ी देर बाद आप खुद महसूस करेंगे कि आपका चेहरा कम सूजा हुआ और ज्यादा शेप में नजर आ रहा है.'

Advertisement

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Adani Airports: गुवाहाटी एयरपोर्ट की शानदार ग्रोथ, पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 7.67% बढ़त