मलाइका अरोड़ा के इस शानदार व्हाइट गाउन में है मिड-वीक ड्रामा

व्हाइट गाउन के साथ मलाइका अरोड़ा क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए पहले से ही तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मलाइका अरोड़ा रेचल गिल्बर्ट गाउन में शानदार लग रही हैं!
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मलाइका अरोड़ा के रेचल गिल्बर्ट व्हाइट गाउन में मिड-वीक ड्रामा है
रेचल गिल्बर्ट व्हाइट गाउन में मलाइका अरोड़ा अमेज़िंग लग रही हैं
मलाइका अरोड़ा क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए पहले से ही तैयार हैं

मलाइका अरोड़ा का रेड कार्पेट लुक हमेशा बोल्ड और स्टेटमेंट मेकिंग होता है. चाहे वह फाइरी रेड गाउन हो या गोल्डन ग्लो गाउन, एक्ट्रेस जानती हैं कि फैशन को कैसे टॉप पर रखना है. इस बार उन्हें व्हाइट कलर के आउटफिट में देखा गया. रेचल गिल्बर्ट का यह गाउन ड्रामेटिक इफेक्ट के लिए ऑफ-शोल्डर डिटेलिंग, पफ्ड स्लीव्स और एक बड़े व्हाइट फ्लावर के साथ है. अपने इस क्लासिक हॉलीवुड लुक को उन्होंने कुछ चंकी रिंग्स के साथ पूरा किया. 

यह शीर सेज ग्रीन स्लिट गाउन मलाइका अरोड़ा के शो में एक बार फिर छा गया. छोटे-छोटे स्फटिकों से बने फिशनेट लिंक्स ने लुक को और आकर्षक बना दिया.

आपको याद होगा, जब मलाइका अरोड़ा ने अपने पिंक स्ट्रैपलेस गाउन में "1, 2 चा चा चा" कहा था? ड्रामेटिक प्लीट्स और रिस्क थाई-हाई स्लिट के साथ फ्लॉय मैटेलिक डार सारा नंबर बी-टाउन में काफी चर्चित था. उन्होंने अपने लुक को सिल्वर हील्स, डायमंड रिंग्स और मैचिंग डैंगलर इयररिंग्स से कंप्लीट किया.

Advertisement

अगर आपको थाई हाई स्लिट्स पसंद हैं तो यह लाइलैक सैटिन मैक्सी ड्रेस मलाइका के क्लोसेट में मौजूद कई आइडियल पिक्स में से एक है. स्टनिंग आउटफिट में प्लीट्स भी हैं लेकिन बॉडीकॉन फिट स्टाइल में. मलाइका की तरह आप भी सिल्वर स्ट्रैपी हील्स, डैंगलर ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ एक्सेसरीज पहन सकती हैं.

Advertisement

हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि मलाइका अरोड़ा का वॉर्डरोब चकाचौंध और ग्लैमर से भरा हुआ है. तस्वीरों का यह क्यूरेटेड ऑप्शन इस बात का सबूत है. 

Advertisement

मलाइका अरोड़ा हर बार अपने फैशन मेमो से हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं. आपको उनका कौन सा लुक सबसे अच्छा लगता है?

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: 32 Airport पर सभी Domestic Flights 15 मई तक के लिए स्थगित
Topics mentioned in this article