Hair Care: भारत के अनेक इलाकों में पाए जाने वाला महुआ का तेल कई तरह से फायदेमंद साबित होता है. इस पौधे के बीजों में ही 35 से 47 प्रतिशत तक तेल पाया जाता है. इस तेल को हेयर ग्रोथ के लिए भी लगाया जा सकता है और बालों को घना बनाने के लिए भी. महुआ के तेल (Mahua Oil) में हेल्दी फैट्स के साथ-साथ आयरन और विटामिन की भी अच्छीखासी मात्रा पायी जाती है. इस तेल को सफेद बालों (White Hair) को काला करने के लिए भी लगाया जा सकता है.
चाहती हैं बालों में चमक तो जरूर लगाएं आवंला के ये 4 हेयर पैक, शाइनी दिखने लगेंगे Hair
सफेद बालों के लिए महुआ का तेल | Mahua Oil For White Hair
सफेद बालों की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए रोजाना महुआ का तेल लगाया जा सकता है. महुआ का तेल लगाने के लिए 2 चम्मच महुआ का तेल और बराबर मात्रा में रोजमेरी का तेल लेकर बालों पर लगाएं. इन दोनों तेलों का मिश्रण बालों को काला करने में मदद करता है. इसके अलावा महुआ के तेल को सादा भी बालों पर लगाया जा सकता है.
महुआ के तेल के अलावा बालों को काला करने के लिए और भी कई नुस्खे हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
1. काली चाय (Black Tea) लें और उसे पानी में बना लें. इस पानी को आप सिर धोने के बाद बालों पर डाल सकते हैं या फिर काली चाय को पीसकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं और फिर सिर पर तकरीबन 30 से 40 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. बाल काले होने में मदद मिलेगी.
2. एक नुस्खा यह भी आजमाया जा सकता है कि आप नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाएं. इस तेल से हर दूसरे-तीसरे दिन सिर की मालिश करने पर बाल काले हो जाते हैं.
3. मेहंदी में कॉफी या काली चायपत्ती का पाउडर मिलाकर बालों में लगाने से भी सफेद बाल काले (Black Hair) हो जाते हैं. इस पेस्ट को एक घंटे तक बालों पर लगाकर रखा जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.