विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2020

Photos: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का ये अंदाज है सबसे हसीन, मिरर वर्क अनारकली सूट में आईं नजर

माधुरी दीक्षित के स्मोकी ब्राउन आई मेकअप और चेरी रेड लिपस्टिक ने उनके इस लुक को कम्‍पलीट किया.

Photos: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का ये अंदाज है सबसे हसीन, मिरर वर्क अनारकली सूट में आईं नजर
पति श्रीराम नेने के साथ माधुरी दीक्षित.
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित अक्सर ही अपने स्टाइल के कारण चर्चाओं में रहती हैं. वह हमेशा ही ट्रेडिशनल और कंटेंपरेरी फैशन के बीच बैलेंस बनाए रहती हैं. इसी बीच हाल ही में वह एक वेडिंग रिसेप्शन में एक खूबसूरत एथनिक आउटफिट में नजर आईं. इस दौरान वह पीच कलर के मिरर वर्क वाले फुल लेंथ अनारकली सेट में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर की मिरर वर्क जैकेट कैरी की थी. 

यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित मना रही थीं पति का बर्थडे तभी केक पर टूट पड़ा डॉगी, फैन्स बोले- बेचारा हस्बैंड- देखें Video

माधुरी दीक्षित ने अपने एक हाथ में कड़ा और मैचिंग स्टेटमेंट इयररिंग पहने थे. मेकअप की बात करें तो उन्‍होंने अपने इस लुक को स्मोकी ब्राउन आई मेकअप और चेरी रेड लिपस्टिक से कंप्लीट किया.

इस दौरान माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ नजर आईं. वहीं कुछ दिन पहले गुवाहटी में आयोजित हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में भी वह पीच कलर की ड्रेस में नजर आईं थी. फिल्मफेयर के लिए उन्होंने पीच कलर का गाउन पहना था.

Can do this with my eyes closed

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

अपने इस लुक को उन्होंने झुमकों और फाइन ज्वेल्स से सेट के साथ कंप्लीट किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Madhuri Dixit, माधुरी दीक्षित