पानी में डालें यह चीज और लगा लें पोंछा, घर में नहीं आएंगे चींटी, कॉकरोच और मच्छर

Mosquitoes Home Remedies: गर्मियां आते ही घर में मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. वहीं, मक्खियों, कॉकरोच और चींटियों की संख्या बढ़ती है सो अलग. ऐसे में यहां जानिए किस तरह पोंछे वाले पानी में बस एक चीज को डालकर फर्श की सफाई करने पर इन कीड़े-मकौड़ों से छुटकारा मिल जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Machhar Bhagane Ke Gharelu Upay: इस तरह पोंछा लगाने पर घर से दूर रहेंगे मच्छर. 

Home Hacks: मौसम गर्म होने लगता है तो मक्खी, मच्छर, चीटियां और कॉकरोच जैसे कीड़े-मकौड़े अपने बिलों से बाहर आने लगते हैं. दिनभर घर में चींटियां और कॉकरोच परेशान करते हैं तो रात में मच्छरों (Mosquitoes) का आतंक शुरू हो जाता है जो चैन से सोने नहीं देता. ऐसे में इन कीड़ों को भगाने के लिए अलग-अलग तरह के नाकाम उपायों को आजमाने से बेहतर है आप यहां बताए इस एक नुस्खे को अपनाकर देख लें. आपको करना बस इतना है कि पोंछे के पानी (Mopping Water) में इस एक चीज को मिलाकर फर्श की सफाई करनी है. यह पानी इंसेक्ट रेपलेंट की तरह काम करता है और इससे फर्श पर घूमने वाले ही नहीं बल्कि जो मच्छर और मक्खियां घर में घूमते हैं उनसे भी छुटकारा मिल सकता है. इस तरह पोंछा लगाने पर फर्श की सुगंध से भी मच्छर और मक्खियां दूर रहते हैं. 

शरीर को खोखला बना देती है विटामिन बी12 की कमी, जानिए क्या खाने पर पूरी होगी Vitamin B12 Deficiency

मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे लगाएं पोंछा 

घर के फर्श की अच्छे से सफाई की जाए तो मच्छर, मक्खियां, कॉकरोच और चींटियां दूर रहती हैं. इसके लिए पोंछे के पानी में नींबू और नमक मिलाया जा सकता है. नींबू और नमक के पानी से लगाया गया पोंछा फर्श को इंसेक्ट रेपलेंट बना देता है. 

फिटकरी भी डाल सकते हैं 

पोंछे के पानी में नींबू के रस के साथ ही फिटकरी (Alum) भी डाली जा सकती है. नींबू और फिटकरी (Fitkari) वाले पानी से लगाया गया पोंछा कीड़ों को दूर रखता है. इस पोंछे से फर्श पर रेंगने वाले कीड़ों का खासतौर से खात्मा होता है और मक्खी-मच्छर भी घर में नहीं भटकते. 

Advertisement
काली मिर्च भी है असरदार 

बाल्टी में पानी भरें और इसमें काली मिर्च को कूटकर या फिर काली मिर्च का पाउडर (Black Pepper) मिला लें. काली मिर्च वाले इस पानी में पोंछा डुबाएं और निचोड़कर अच्छे से फर्श को साफ करें. इस पानी को आप चाहे तो स्प्रे बोतल में भरकर आस-पास मंडराते मच्छरों पर भी छिड़क सकते हैं. मच्छर छटपटाकर भागने लगेंगे. 

Advertisement
बेकिंग सोडा और सिरका 

पानी में बेकिंग सोडा (Baking Soda) और सिरका डालकर भी पोंछा लगाया जा सकता है. इस पानी का कीड़ों को भगाने में अच्छा असर नजर आता है. इस पानी को भी चींटियों, कॉकरोच या मच्छरों को भगाने के लिए उनपर डायरेक्ट छिड़क सकते हैं. इस पानी से पोंछे के अलावा किचन के स्लैब्स साफ किए जा सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case: Jail में नशे बिना कैसी कट रही Sahil-Muskan की लाइफ! सुबह उठते ही क्या करते हैं?
Topics mentioned in this article