फेफड़ों में जम गई है गंदगी को बाहर करेंगी घर की ये चीजें, टॉक्सिंस निकल जाएंगे शरीर से 

Lungs Cleaning: अगर फेफड़ों में टॉक्सिंस या प्रदूषण के कारण गंदगी जम जाए तो उसे बाहर करना बेहद जरूरी होता है, नहीं तो स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फेफड़ों में जम गई है गंदगी को बाहर करेंगी घर की ये चीजें, टॉक्सिंस निकल जाएंगे शरीर से 
Home Remedies For Cleansing Lungs: इस तरह फेफड़ों की गंदगी हो जाएगी साफ. 

Healthy Tips: फेफड़े शरीर के सबसे जरूरी अंगों में गिने जाते हैं. फेफड़ों में प्रदूषण या टॉक्सिंस के कारण गंदगी जम जाती है. इससे श्वसन तंत्र को सही तरह से काम करने में दिक्कत होती है और फेफड़ों में गंदगी जमने से श्वसन तंत्र से जुड़ी दिक्कतें भी होने लगती हैं. इस चलते फेफड़ों (Lungs) की बेहतर तरह से सफाई हो सके इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर देखा जा सकता है. यहां जानिए किन बातों का ध्यान रखकर फेफडों की गंदगी को बाहर किया जा सकता है जिससे शरीर को स्वस्थ बने रहने में मदद मिले. 

नाभि में कौनसा तेल डालना है फायदेमंद बता रही हैं एक्सपर्ट, नेवल ऑयलिंग से बीमारियां दूर रहने लगेंगी 

प्राकृतिक तौर पर कैसे साफ होंगे फेफड़े | How To Cleanse Lungs Naturally 

छोड़ें धुम्रपान करना 

फेफड़ों में गंदगी जमने की एक बड़ी वजह धुम्रपान करना है. ऐसे में धुम्रपान ना करने के लिए कहा जाता है. धुम्रपान करने से फेफड़ों से जुड़ी दिक्कतें बढ़ती हैं और गंभीर बीमारियों के खतरों में भी इजाफा होता है. 

भाप लेना 

भाप लेने से श्वसन नली साफ होने लगती है. इससे फेफड़े भी साफ होते हैं. इसीलिए रोजाना 5 से 10 मिनट तक गर्म पानी के ऊपर चेहरा झुकाकर और सिर ढक्कर भाप ली जा सकती है. इससे श्वसन नली में जमी बलगम भी साफ होकर निकल जाता है. 

गर्म पानी और शहद 

एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच शहद डालकर मिलाएं और पिएं. यह ड्रिंक एक अच्छे डिटॉक्स वॉटर (Detox Water) की तरह काम करती है. इससे श्वसन तंत्र को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं, गला साफ होता है, खांसी जुकाम जैसी दिक्कतें दूर रहती हैं और फेफड़ों की गंदगी दूर रहने में मदद मिलती है सो अलग. 

अदरक की चाय 

श्वसन तंत्र को दुरुस्त रखने के लिए और फेफड़ों को साफ करने के लिए अदरक की हर्बल चाय बनाई जा सकती है. अदरक और तुलसी को साथ मिलाकर इस हर्बल चाय को तैयार किया जाता है. एक कप पानी में अदरक को छोटे टुकड़ों में काटकर डालें और उसमें तुलसी के पत्ते डालकर पका लें. इस चाय को पकाकर चुसकी लेकर पिएं.

कमरे की ह्यूमिडिटी का रखें ध्यान 

इस बात का खास ख्याल रखें कि कमरा बहुत ज्यादा ह्यूमिड ना हो. ह्यूमिडिटी वाले कमरे में रहने पर श्वसन से जुड़ी दिक्कतें जैसे बलगम वगैरह बढ़ सकता है. 

Advertisement
गहरी सांस लें 

फेफड़ों को साफ रखने के लिए गहरी सांस लेना जरूरी होता है. गहरी सांस लेने से फेफड़ों में एयर फ्लो (Air Flow) अच्छा रहता है. रोजाना डीप ब्रीदिंग करने से फेफड़ों में जमे टॉक्सिंस निकल जाते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Meeting: ट्रंप और जेलेंस्की के बीच White House में 'तू-तू, मैं-मैं' | Breaking News
Topics mentioned in this article